फतेहाबाद: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Haryana Police constable Exam paper leak) के दौरान आंसर शीट लीक करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फतेहाबाद के गांव जांडवाला निवासी विरेंद्र सिंह की शिकायत पर ये कार्रवाई की है. पकड़े गए तीनों आरोपियों में कैथल निवासी भान सिंह, अयाल्की गांव निवासी सतीश और दरियापुर गांव निवासी कुणाल नाम के व्यक्ति को काबू किया गया है. गांव अयालकी निवासी सतीश फतेहाबाद के मॉडल टाउन इलाके में एक एकेडमी चलाता है.
इन्हीं लोगों के द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर 18 लाख रुपए की मांग की गई थी. जिसके बात जांडवाला निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को मामले की सूचना दी और फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को काबू कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी 18 लाख रुपए में आंसर शीट बेच रहे थे, लेकिन सौदा नहीं बन पाया. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. हालांकि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक होने से सिपाही पद की परीक्षा रद्द, छात्रों में रोष, बोले- दोबारा नहीं देंगे पेपर
इस बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर तीन लोग 18 लाख रूपयों की मांग कर रहे थे. जिसमें एक अकैडमी संचालक भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों काबू कर लिया और अब रिमांड पर लेकर इनसे पेपर के मेटेरियल और आंसर शीट की बरामदगी भी की जाएगी.