फतेहाबाद: पुलिस ने नशा तस्करी को लेकर दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. नाइजीरियन के द्वारा फतेहाबाद के युवक को 25 ग्राम हेरोइन दी गई थी. उसी की निशानदेही पर फतेहाबाद पुलिस दिल्ली पहुंची और माइक नाम के नाइजीरियन को काबू किया. जिसके बाद फतेहाबाद के आरोपी युवक और नाइजीरियन माइक को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड मांगा है. रिमांड के दौरान कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि 12 मार्च को सीआईए पुलिस ने गांव चाहरवाला निवासी एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो ये हीरोइन दिल्ली से नाइजीरियन से लेकर आया है.
उसी युवक की निशानदेही पर अब फतेहाबाद पुलिस ने दिल्ली से माइक नाम की नाइजीरियन को काबू किया. माइक ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उसने 200 ग्राम हेरोइन तस्करी के लिए दी थी. माइक ने बताया कि वो ये हेरोइन अपने साथी जेम्स से लेकर आता है.
फिलहाल अब पुलिस जेम्स की तलाश भी कर रही है. पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान नाइजीरियन कई लोगों के नाम उगल सकता है. गौरतलब है कि फतेहाबाद पुलिस के द्वारा जितने भी हीरोइन तस्कर पकड़े जाते हैं, सभी का हीरोइन कनेक्शन दिल्ली ही मिलता है. अब देखना होगा कि नाइजीरियन के खुलासे के बाद कितने लोग और पकड़ में आते है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की