फतेहाबाद : हरियाणा में फतेहाबाद के सिविल अस्पताल के लेडीज़ टॉयलेट में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है. पूरा मामला तब सामने आया, जब टॉयलेट की नाली जाम हो गई.
क्या है पूरा मामला ? : अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह जब सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारी टॉयलेट की सफाई के लिए पहुंचा तो उसने देखा कि पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी और नाली चोक पड़ी थी. ध्यान से जब उसने देखा तो पता चला कि किसी बच्चे का सिर फंसा हुआ है और भ्रूण फेंके जाने की आशंका होने के चलते उसने पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश चौधरी को दी. इसके बाद डॉक्टर राजेश चौधरी ने पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दे दी.
मामले में पुलिस की जांच जारी : जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम फतेहाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची और टीम ने अस्पताल के टॉयलेट का मुआयना किया. इसके बाद थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने मीडिया को बताया कि लेडीज़ टॉयलेट में भ्रूण मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची है और टीम ने लेडीज़ टॉयलेट से भ्रूण बरामद किया है. देखने से लग रहा है कि 6 महीने के लड़के का भ्रूण है जिसे टॉयलेट में फेंका गया है. पुलिस ने इसके बाद कड़ी मशक्कत से भ्रूण की डेड बॉडी को वहां से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : पुलिस अब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. हालांकि बड़ा सवाल ये है कि कैसे कोई भ्रूण को टॉयलेट में फेंक कर चला गया और अस्पताल में किसी को कानों कान ख़बर नहीं लगी. किसने यहां इसे फेंका और इसकी वजह क्या थी, पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी महिला की डिलीवरी यहां अस्पताल में हुई थी और उसके बाद भ्रूण को यहां टॉयलेट में फेंका गया या फिर बाहर से इसे लाकर यहां फेंका गया है. ऐसे कई सवाल है जिसके जवाब मिलने बाकी है.
ये भी पढ़ें : पंचकूला के सरकारी अस्पताल के बाथरूम में मिला नवजात का शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस