फतेहाबाद- हरियाणा के फतेहाबाद जिला परिषद चुनाव (Fatehabad district council election) में पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और उनकी पत्नी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं बीजेपी के हिसार से विस्तारक सत्य रावल भादू सहित जननायक जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष की मां को भी हार का मुंह देखना पड़ा.
हरियाणा जिला परिषद चुनाव (haryana panchayat election) और पंचायत समिति के परिणाम भी आखिरकार आज आ ही गए. चुनाव परिणामों में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और उनकी धर्म पत्नी सुनीता कसवां दोनों ही अपने-अपने वार्ड से चुनाव हार गए. वहीं जजपा के युवा जिला अध्यक्ष अजय संधु की माता दविंद्र कौल और भाजपा नेता और हिसार से विस्तारक सत्य रावल भादू भी हार का सामना करना पड़ा.
फतेहाबाद जिला परिषद चुनाव (Fatehabad district council election) में कोई भी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ी. भाजपा ने अपना समर्थन जरूर दिया था. वार्ड नंबर 7 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार इंद्र गावडी को भी हार का सामना करना पड़ा. वार्ड 14 में रिकाऊंटिंग हुई. इस वार्ड में पहले महेंद्र सिंह को विजयी बताया गया. वहीं बाद में दोबारा रामनिवास मिट्ठू की जीत बता दी गई.
इसके बाद दोबारा मतगणना करवाई गई. जिसमें रामनिवास 51 वोटों से जीत गए. जिला परिषद के वार्ड नं. 1 से राकेश चोयल जीत गए. राकेश ने करीब एक हजार वोटों से चुनाव जीता. वहीं वार्ड नंबर 2 से पूजा भाल सिंह चुनाव जीतीं. उन्होंने पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां की धर्म पत्नी सुनीता कसवां को बड़े मार्जिन 5 हजार 230 वोटों से कड़ी शिकस्त दी. वार्ड 3 से राजेश कसवां खुद चुनाव लड़ रहे थे लेकिन वे हार गए. वहीं वार्ड में गौरव शर्मा जीते.
ये भी पढ़ें- करनाल के घरौंडा में मतगणना केंद्र के बाहर लात घूंसे चले, आम आदमी पार्टी, और बसपा का भी खाता खुला
वार्ड 4 से सीमा रानी ने जीत हासिल की. वार्ड 5 से बिंद्रपाल सिंह जीत गए. वार्ड 6 से सुमन सुभाष खीचड़ ने भी साढ़े 6 हजार से ज्यादा के मार्जिन से चुनाव जीत लिया. सुमन सुभाष खीचड़ की जीत पहले ही तय मानी जा रही थी. वार्ड 7 से बंटी गढवाल, वार्ड 7 से प्रवीण कुमार, वार्ड 9 से बेअंती रानी,वार्ड 10 से वकील चंद, वार्ड 11 से अंजू बाला जीतीं. अंजू ने जजपा युवा जिला अध्यक्ष की माता को हराया. बता दें कि वार्ड 12 से गगन गोदारा, वार्ड 13 से सीमा रानी, वार्ड 14 से रामनिवास मिट्ठू, वार्ड 15 से मंजू रानी, वार्ड 16 से जजपा नेत्री कैलाशो रानी, वार्ड 17 से अनूप कुमार, वार्ड 18 से परमजीत कौर चुनाव जीतने में सफल रहीं.