फतेहाबाद: हंस मार्केट में स्थित मैसर्स राज वनस्पति ट्रेडिंग कंपनी से एक लाख साठ हजार की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया (THEFT IN SHOP IN Fatehabad) है. वारदात के बाद पुलिस ने दुकान के मालिक विनोद कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया. पुलिस को दुकान से एक सीसीटीवी भी बरामद हुई है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक चोर दुकान में दाखिल होकर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर देता है.
पुलिस को दी गई कंप्लेन में विनोद कुमार के भाई राजकुमार ने बताया कि वह किसी काम से बाजार में गया हुआ था. इसी दौरान उसका भाई दुकान पर अकेला था. उसका भाई सामान लेने के लिए दुकान के अंदर गया. इसी दौरान एक युवक ने मौका पाकर दुकान के अंदर घुसकर गल्ले से एक लाख साठ हजार की नकदी चुरा ली. दुकान में लगे सीसीटीवी में युवक साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. घटना के बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें-जींद में शराब व्यापारी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद वारदात
दुकान मालिक ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक की पहचान क्रांति के तौर पर हुई है. ये शास्त्रीनगर में रहता है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP