हरियाणा: महिला पार्षद कर रही थी बिजली चोरी, बिजली विभाग ने रेड मारकर किया भंडाफोड़ - Fatehabad Electricity Department
फतेहाबाद के योग नगर इलाके में शनिवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी छापेमारी के लिए पहुंच गए. छापेमार कार्रवाई के दौरान पार्षद के घर बिजली चोरी पकड़ी गई. बिजली विभाग ने सबूत के लिए इसका वीडियो भी बनाया.
फतेहाबाद: योग नगर इलाके में बिजली निगम द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आज विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली निगम के कर्मचारियों ने नगर परिषद वार्ड नंबर 8 की पार्षद के घर बिजली चोरी पकड़ी. पार्षद के घर में खंभे से सीधी लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसका वीडियो भी बनाया.
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस बारे में पार्षद चंद्रकांता मक्कड़ के पति महेश मक्कड़ से बात की. महेश मक्कड़ ने बिजली चोरी की बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कोई बिजली चोरी नहीं हुई है. अगर बिजली चोरी हो रही थी तो आपको उसी समय दिखाना चाहिए था. हालांकि कर्मचारी ये कहते रहे कि उनके पास बिजली चोरी का वीडियो है.
ये भी पढ़ें- Yamunanagar News: आंधी की भेंट चढ़ा बीएसएनएल का टावर और बिजली का ट्रांसफार्मर
अब इस पूरे मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पार्षद पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. बिजली विभाग का साफ कहना है कि बिजली चोरी के मामलों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. जहां बिजली चोरी पकड़ी गई वहां सख्त कार्रवाई जरूर होगी.
ये भी पढे़ं- चरखी दादरी: बिजली चोरी रोकने गई टीम के साथ मारपीट, वीडियो वायरल