ETV Bharat / state

बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ, सुबह नींद खुली तो उड़ गए होश...फिर मच गया गदर... - फतेहाबाद में बिस्तर में घुसा कोबरा

Fatehabad Cobra in Bed : सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. और सोचिए कि अगर कोई ज़हरीला कोबरा आपके घर में घुस आए तो आपका क्या हाल होगा. लेकिन फतेहाबाद में जो हुआ, उसे सुनने और देखने के बाद कहीं आपकी रातों की नींद ना चली जाए.

Fatehabad Cobra in Bed Whole Night Resident fear Snake Catcher Haryana News
बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ, सुबह नींद खुली तो उड़ गए होश
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 1:49 PM IST

बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ

फतेहाबाद : सोचिए कभी आप अपने बिस्तर पर सोए हों और सुबह जब उठे तो पता चले कि आपने बिस्तर पर कोबरा के साथ नींद ली थी तो ये सोचकर ही आपको होश फाख्ता हो जाएंगे. लेकिन ये कोई सपना नहीं है. फतेहाबाद में एक शख्स के साथ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

जानिए क्या है पूरा मामला ? : हरियाणा में फतेहाबाद जिले के बट्टू कला गांव में दूनी राम सुथार के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. दूनी राम सुथार जब रात को सोया तो कहीं से एक कोबरा आकर धीरे से उसके बिस्तर में कंबल के नीचे पसर गया. कोबरा ने बीच-बीच में फुंकार भी मारी, लेकिन दूनी राम सुथार ने सोचा कि शायद कोई बिल्ली है और इसलिए उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. अब कोबरा तो कोबरा, रात भर वो बिस्तर पर कंबल के नीचे ही पड़ा रहा और दूनी राम सुथार भी गहरी नींद में सोता रहा.

सुबह हुई तो कोबरा देख उड़ गए होश : रात भर मीठे-मीठे सपने देखकर जब दूनीराम सुथार सुबह उठा तो उसने देखा कि उसके बिस्तर पर कंबल के नीचे कोबरा लेटा हुआ है. बस ये देखना था कि उसके तो होश ही उड़ गए. उसने चिल्लाकर अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. इसके बार सभी ने गांव के ही एक स्नेक कैचर को मामले की जानकारी दी और कोबरा को पकड़ने के लिए बुलाया. ख़बर मिलने के बाद स्नेक कैचर पवन मौके पर पहुंचा और उसने कोबरा को वहां से पकड़ा. इस दौरान भी कोबरा कई बार फुंकारता रहा. इसके बाद पवन ने कोबरा को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. पवन के मुताबिक सांप छुपने की जगह देख रहा था और इसलिए वो बिस्तर पर कंबल के नीचे चला गया. हालांकि गनीमत रही की उसने दूनी राम को डसा नहीं. अब इसे तो दूनी राम की अच्छी किस्मत ही कहेंगे कि रात भर वो कोबरा के साथ बिस्तर में सोता रहा और कोबरा ने उसे किस्मत से डसा नहीं, वर्ना आज कहानी कुछ और होती.

ये भी पढ़ें : Watch Video: घर की रसोई में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, वनकर्मी को पकड़ने में लगे 2 घंटे

बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ

फतेहाबाद : सोचिए कभी आप अपने बिस्तर पर सोए हों और सुबह जब उठे तो पता चले कि आपने बिस्तर पर कोबरा के साथ नींद ली थी तो ये सोचकर ही आपको होश फाख्ता हो जाएंगे. लेकिन ये कोई सपना नहीं है. फतेहाबाद में एक शख्स के साथ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

जानिए क्या है पूरा मामला ? : हरियाणा में फतेहाबाद जिले के बट्टू कला गांव में दूनी राम सुथार के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. दूनी राम सुथार जब रात को सोया तो कहीं से एक कोबरा आकर धीरे से उसके बिस्तर में कंबल के नीचे पसर गया. कोबरा ने बीच-बीच में फुंकार भी मारी, लेकिन दूनी राम सुथार ने सोचा कि शायद कोई बिल्ली है और इसलिए उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. अब कोबरा तो कोबरा, रात भर वो बिस्तर पर कंबल के नीचे ही पड़ा रहा और दूनी राम सुथार भी गहरी नींद में सोता रहा.

सुबह हुई तो कोबरा देख उड़ गए होश : रात भर मीठे-मीठे सपने देखकर जब दूनीराम सुथार सुबह उठा तो उसने देखा कि उसके बिस्तर पर कंबल के नीचे कोबरा लेटा हुआ है. बस ये देखना था कि उसके तो होश ही उड़ गए. उसने चिल्लाकर अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. इसके बार सभी ने गांव के ही एक स्नेक कैचर को मामले की जानकारी दी और कोबरा को पकड़ने के लिए बुलाया. ख़बर मिलने के बाद स्नेक कैचर पवन मौके पर पहुंचा और उसने कोबरा को वहां से पकड़ा. इस दौरान भी कोबरा कई बार फुंकारता रहा. इसके बाद पवन ने कोबरा को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. पवन के मुताबिक सांप छुपने की जगह देख रहा था और इसलिए वो बिस्तर पर कंबल के नीचे चला गया. हालांकि गनीमत रही की उसने दूनी राम को डसा नहीं. अब इसे तो दूनी राम की अच्छी किस्मत ही कहेंगे कि रात भर वो कोबरा के साथ बिस्तर में सोता रहा और कोबरा ने उसे किस्मत से डसा नहीं, वर्ना आज कहानी कुछ और होती.

ये भी पढ़ें : Watch Video: घर की रसोई में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, वनकर्मी को पकड़ने में लगे 2 घंटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.