फतेहाबाद: कृषि विधेयकों के विरोध के बीच किसानों के अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने भारी बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव और सफेद मक्खी के प्रकोप से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश जिला उपायुक्त को जारी कर दिए हैं.
प्रदेश के सभी जिलों में 23 सितंबर से स्पेशल गिरदावरी का काम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद खराब हुई फसल का सरकार द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. बता दें कि, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसल खराब हुई थी. सफेद मक्खी के प्रकोप के चलते कपास के किसान खासा परेशान थे. वे लगातार प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन भी किया था और मांग का ज्ञापन भी सौंपा था. अब किसानों को जल्द ही अपनी खराब फसल का मुआवजा मिल जाएगा. फतेहाबाद के जिन गांव में सफेद मक्खी के प्रकोप से फसल खराब हुई है राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा उनकी गिरदावरी 23 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने वाला पुराना पुल गिरा
इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव और सफेद मक्खी के प्रकोप से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं. जो कि 23 सितंबर से यह गिरदावरी फतेहाबाद जिले में शुरू कर दी जाएगी.