फतेहाबाद: पराली जलाने के मुद्दे पर किसानों ने आज फतेहाबाद की सब्जी मंडी में महापंचायत करके प्रशासन से पराली निस्तारण की समस्या के समाधान पर आर-पार का ऐलान कर दिया है. किसान एकत्र होकर मंडी से लघु सचिवालय पहुंचे, जहां किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'संसाधन उपलब्ध कराए सरकार, नहीं तो जलाएंगे पराली'
नाराज किसानों ने एडीसी से समस्या को लेकर चर्चा की. लेकिन किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह ने एडीसी को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि 3 साल से सरकार और प्रशासन किसानों को संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाई है और अपनी कमियां छुपाने के लिए किसानों पर सीधा मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
वहीं किसानों का कहना है कि 23 अक्टूबर तक किसानों को पराली निरस्तारण के संसाधन उपलब्ध कराए. अगर ऐसा नहीं होता है तो 23 को ही किसानों पराली को आग के हवाले करेंगे.
वहीं एडीसी ने किसानों को 23 अक्टूबर तक उनकी समस्या का समाधान कर आश्वासन दिया है.
दिल्ली ही नहीं हमारे लिए भी है प्रदूषण
किसान नेता ने मीडिया से बता करते हुए कहा है कि प्रदूषण केवल दिल्ली के लोगों के लिए ही नहीं हम लोगों के लिए भी जानलेवा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के NRC विरोध पर बोले अमित शाह, कहा- घुसपैठिए मौसेरे भाई लगते हैं क्या?