फतेहाबाद: मंगलवारों को किसानों द्वारा नरमा कपास की खराब हुई फसलों और सरकार द्वारा लाए गए 3 अध्यायशों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी करते हुए किसान अनाज मंडी से लघु सचिवालय पहुंचे और एडीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों का कहना था कि बारिश के चलते उनकी कपास और नरमे की फसल खराब हो चुकी है, सरकार जल्द गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दें. वहीं सरकार जो तीन अध्यादेश लेकर आई है उन्हें वापस ले वरना एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अंबाला: कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों ने DC कार्यालय के सामने दिया धरना
किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर सरकार के अध्यादेशों की कॉपियां भी जलाई. किसान सभा हरियाणा के उप प्रधान रामस्वरूप ने बताया कि नरमा कपास की फसल खराब हो चुकी है, इसलिए सरकार को चाहिए कि वो किसान को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे.
उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार जो कृषि अध्यादेश लेकर आई है उन्हें वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाली 17 सितंबर को पूरे प्रदेश के किसान उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव करेंगे.