फतेहाबाद: अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद किसान संघर्ष समिति हरियाणा के संयोजक मनदीप नथवान ने विधायको को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में सरकार का सहयोग करने वाले विधायकों का चेहरा सबके सामने आ गया है.
उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने सरकार का समर्थन किया उन विधायकों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा और उन विधायकों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा.
उन्होंने किसानों से इन विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोलने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि किसान संगठन और सभी किसान मिलकर इन विधायकों को सबक सिखाने का काम करेंगे.
ये भी पढे़ं- सिरसा: गांव नारायन खेड़ा में ग्रामीणों ने मोबाइल टावर लगाने पर जताया विरोध
गौरतलब है कि बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसके समर्थन में 32 विधायकों ने वोट किया जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 विधायकों ने किया वोट किया.