फतेहाबाद: तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 27 दिनों से पंजाब और हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा में जिला स्तर पर भी किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. अब किसानों का विरोध सरकार तक ही सीमित नहीं रह गया है. किसान अब निजी कंपनियों के विरोध पर भी उतर आए हैं.
फतेहाबाद में किसान लगातार जिओ नेटवर्क के टावर को बंद करा रहे हैं. फतेहाबाद के गांव एमपी सौत्र, चंदोलकां और हसंगा में किसानों ने जिओ टावर की सप्लाई को बंद करा दिया है. मंगलवार को भी किसान संगठन सड़कों पर उतरकर फतेहाबाद में कई जगहों पर जिओ के टावर को बंद कराया और साथ में ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों के द्वारा जहां रतिया इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप का घेराव किया गया. वहीं गांव स्तर पर अब जिओ के नेटवर्क की सप्लाई भी काटी जा रही है. कृषि कानूनों के विरोध में फतेहाबाद के गांव एमपी सौत्र, हसंगा और चंदोकला के ग्रामीणों ने अपने इलाके की जिओ की सप्लाई को ठप कर दिया. जिओ मोबाइल टावर के आगे एकत्र होकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की और जिओ के नेटवर्क टावर की सप्लाई बंद कर दी.
किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों का हल नहीं करती. जिओ का इसी प्रकार बहिष्कार किया जाएगा. किसान नेता मनदीप सिंह ने कहा कि लोगों में गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. लोग खुद आगे आकर अब रिलायंस का बहिष्कार करने लगे हैं. लोग जिओ नेटवर्क टावर बंद कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि बुधवार तक पूरे फतेहाबाद में जियो का नेटवर्क ठप हो जाएगा. उन्होंने सरकार से अपील की है कि सरकार कृषि कानून को लेकर जल्द फैसला ले और इस कानून को वापस ले.
ये भी पढ़ें: सरकार से बातचीत के न्योते पर किसान आज ले सकते हैं फैसला, कहा- हमारे एजेंडे पर हो चर्चा