फतेहाबाद: जाखल के तलवाड़ा गांव के किसानों ने पश्चिम बंगाल में हुई बीजेपी की हार पर जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने पटाखे जलाए, लड्डू बांटे और किसान आंदोलन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
इसके बारे में जानकारी देते हुए किसान संघर्ष समिति ब्लॉक जाखल के उपाध्यक्ष जगसिर सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने पश्चिम बंगाल में जाकर बीजेपी को वोट न देने का आह्वान किया था. जिसका नतीजा अब सकारात्मक रूप से सामने आया है.
ये भी पढ़िए: बंगाल में BJP की हार से प्रदर्शनकारी किसान खुश, लड्डू बांटकर मनाएंगे जश्न
उन्होंने कहा कि किसान आज भी तीन कृषि कानूनों के विरोध में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल की जनता ने भी किसानों का साथ दिया है. जिसको लेकर किसानों और मजदूरों में खुशी का माहौल है.