ETV Bharat / state

हरियाणा में पराली समस्या: फतेहाबाद में किसानों ने जलाई पराली, SDM ने खेत में पहुंचकर बुझवाई आग - हरियाणा में पराली समस्या

प्रशासन की लाख कोशिशों और दावों के बाद भी हरियाणा में पराली जलाने के मामले (stubble burning case in Haryana) बढ़ रहे हैं. वीरवार को भी फतेहाबाद में किसानों ने पराली जलाई (Farmers Burn Stubble in Fatehabad).

stubble-burning-not-stopping-
एसडीएम ने फायर ब्रिगेड से पराली से लगी आग को बुझवाया
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:31 PM IST

फतेहाबाद: सुप्रीम कोर्ट और हरियाणा सरकार की सख्ती के बाद भी लगातार किसान पराली जला (stubble burning case in Haryana) रहे हैं. वीरवार को फतेहाबाद में किसानों ने पराली जलाई (Farmers Burn Stubble in Fatehabad). इस सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश कुमार (SDM Rajesh Kumar Fatehabad) मौके पर पहुंचे और आग को बुझवाया. इसके बाद एसडीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए.

फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि आज उनके द्वारा कई गांवों का दौरा किया गया है, ताकि गांव स्तर पर उनकी टीमें लगातार किसानों को पराली के प्रबंधन को लेकर जागरूक कर सके. उन्होंने कहा कि डीसी भी गांवों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो पराली में आग ना लगाएं ताकि प्रदूषण ना बढ़े.

फतेहाबाद: सुप्रीम कोर्ट और हरियाणा सरकार की सख्ती के बाद भी लगातार किसान पराली जला (stubble burning case in Haryana) रहे हैं. वीरवार को फतेहाबाद में किसानों ने पराली जलाई (Farmers Burn Stubble in Fatehabad). इस सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश कुमार (SDM Rajesh Kumar Fatehabad) मौके पर पहुंचे और आग को बुझवाया. इसके बाद एसडीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए.

फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि आज उनके द्वारा कई गांवों का दौरा किया गया है, ताकि गांव स्तर पर उनकी टीमें लगातार किसानों को पराली के प्रबंधन को लेकर जागरूक कर सके. उन्होंने कहा कि डीसी भी गांवों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो पराली में आग ना लगाएं ताकि प्रदूषण ना बढ़े.

ये भी पढ़ें रोहतक में रात को पराली जला रहे हैं किसान, डीसी मानने को नहीं तैयार


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.