फतेहाबाद: जिले के भुना इलाके में किसानों ने तीन कृषि अध्यादेश के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस दौरान किसानों ने साफ किया कि वो किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे और 20 सितंबर को पूरे जिले में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करेंगे.
किसानों ने कहा कि 20 सितंबर को पूरे फतेहाबाद जिले से किसान टैक्टर्स पर सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंचकर सचिवालय का घेराव करेंगे. किसान नेता चांदी राम कड़वासरा ने कहा कि वो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. जब तक अध्यादेशों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक किसानों का विरोध जारी रहेगा.
बता दें कि, मंगलावार को दिल्ली के हरियाणा भवन में किसान संगठनों और केंद्रीय कृषि मंत्री के बीच बैठक होनी थी, लेकिन बात तब बिगड़ गई जब भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात से मना कर दिया.
गुरनाम सिंह ने कहा कि जब तक सरकार कृषि अध्यादेश को वापस नहीं लेगी तब तक कोई बात नहीं होगी. वहीं इसके बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गुरनाम सिंह पर कांग्रेस से मिली भगत के आरोप भी लगा दिए.
पढ़ें-किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा