फतेहाबाद: टोहाना में किसान संगठनों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर एक बैठक कर किसान संघर्ष एक्शन टीम का गठन किया है. सभी संगठनों ने फैसला किया है कि एमएसपी अधिकार दिवस पर टोहाना में धरना प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 14 अक्टूबर को टोहाना में भी किसान संगठन एमएसपी अधिकार दिवस मनाएंगे.
इसको लेकर मंगलवार को टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में किसान संगठनों की क्षमता बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर इस पर सहमति जताई. इस मौके पर सब ने एकमत से कहा कि वे अपने संघर्ष को तब तक जारी रखेंगे जब तक की कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि ये तीनों काले कानून है, जिसकी वजह से आज किसान तबाही की तरफ बढ़ रहा है.
इस बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता धीरज ने किया. इसके बारे में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा 14 अक्टूबर को एमएसपी अधिकार दिवस मनाने का फैसला किया गया है, जिस पर देश के 235 संगठन एकजुट हैं. टोहाना के भी आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने इकट्ठे होकर इस पर सहमति जताई है. वो 14 अक्टूबर को टोहाना के रतिया रोड पर स्थित एडिशनल अनाज मंडी के बाहर किसान संगठन इकट्ठे होकर इस दिवस के समर्थन में धरना व प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते. संघर्ष लंबा है इसी को देखते हुए टोहाना में किसान संघर्ष एक्शन टीम का गठन भी किया गया है जो इस पूरे आंदोलन की अगुवाई करेंगे जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- बरोदा में सरकार बनाम किसान, भाकियू ने उतारा उम्मीदवार
बता दें कि इस बैठक में शहीद भगत सिंह किसान यूनियन, ऑल इंडिया लायर एसोसिएशन, अखिल भारतीय किसान सभा, जय किसान स्वराज आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन घासीराम, भारतीय किसान यूनियन झडूनी, स्थानीय किसान संघटन आदि किसान संगठन और सामाजिक संगठन शामिल हुए. इस बैठक में एक्शन टीम का गठन किया जा चुका है.