फतेहाबादः टोहाना में पराली जलाने के वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद कृषि विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है. कृषि विभाग ने पराली जलाने के मामले में दोषी किसान पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा किसान को ये भी कहा गया है कि अगर वो फिर से पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लगा 5 हजार का जुर्माना
पिछले दिनों टोहाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक किसान खेतों में अवशेष को आग लगाता हुआ साफ नजर आ रहा था. शुरूआत में वीडियो पर कृषि विभाग ने कोई सज्ञान नहीं लिया था. लेकिन अब इस मामले में कृषि विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग द्वारा दोषी किसान पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगा दिया गया है.
किसान को दी चेतावनी
कृषि विभाग के अधिकारी एडीओ नीरज कुमार ने बताया कि विभाग ने जांच के बाद इस दोषी किसान को पांच हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. उन्होंने बताया कि किसान को चेतावनी भी दी गई है कि अगर वो दोबारा इस तरह की हरकत करता है तो उसे और भी कड़ी सजा दी जाएगी.