फतेहाबाद: रतिया में एक तरफ जहां बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर ओले भी गिरे. फसलों की पैदावार को देखते हुए बारिश तो राहत लेकर आई, लेकिन ओलों ने किसानों के चेहरे का रंग उड़ा दिया. इतना ही नहीं फतेहाबाद के रतिया में आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. आसमानी बिजली गिरने से गांव बुर्ज में एक किसान की मौत हो गई.
आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत
जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के बुर्ज गांव का रहने वाला राजपाल उर्फ राजू अपने पिता के साथ खेत में काम करने गए था. जब राजपाल बाइक पर सवार होकर खेत की तरफ जा रहा था तो इस दौरान तेज बारिश आई और बारिश से बचने के लिए पिता-पुत्र पेड़ के नीचे रुक गए. तभी अचानक आसमानी बिजली राजपाल पर गिरी और पास में खड़े उसके पिता लखविंदर सिंह बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़िए: गोहाना: खेतों में बने कमरे से मिला 8 साल के शौर्य का शव, कुछ दिन पहले खेलते वक्त हुआ था लापता
राजपाल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
राजपाल को इलाज के लिए फतेहाबाद के रतिया इलाके के नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने राज्यपाल को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन राजपाल को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल राजपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है.
ये भी पढ़िए: करनाल पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा, 10 दिन पहले बुजुर्ग महिला के साथ की थी लूट