फतेहाबाद: सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में खेत मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगो को लेकर खेत मजदूर प्रदेशभर में सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
फतेहाबाद में खेत मजदूरों का प्रदर्शन
फतेहाबाद में खेत मजदूर यूनियन ने लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान खेत मजदूर यूनियन ने जिला प्रशासन को सीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. धरने की अगुवाई जिला परिषद के पार्षद और खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान रामचंद्र सहनाल ने की.
100 दिन में नहीं मिलता काम
मीडिया से बातचीत करते हुए रामचंद्र सहनाल ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को प्रशासन के द्वारा वर्ष में 100 दिन भी काम नहीं दिया जा रहा.प्रशासनिक अधिकारी मनरेगा के कर्मचारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जिस समय फसल की कटाई या बुवाई खेतों में शुरू हो जाती है, उसी समय मजदूरों को मनरेगा के काम के लिए बुलाया जाता है, ताकि मनरेगा मजदूर काम ही ना कर सकेंगे.
ये भी पढे़ं:- 'पानीपत' विवाद: महाराजा सूरजमल के वंशज बोले- फिल्म पर लगे बैन और निर्माता मांगे माफी
खेत मजदूरों की मांग
अधिकारियों के इस रवैये से नाराज खेत मजदूरों ने सरकार को मांग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें वर्ष में 250 दिन मनरेगा का काम दिलवाया जाए और मजदूर को 600 रूपये दिहाड़ी दिलवाई जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो 8 जनवरी को देशभर के खेत मजदूर सड़कों पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला के बाद अब पुरानी SIT पर भी शिकंजा, अनिल विज ने दिए जांच के आदेश