ETV Bharat / state

सोनीपत: बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार, इसलिए हरियाणा ही छोड़ दिया

बेटे की हत्या के बाद से पीड़ित परिवार खौफ में जी रहा है. उन्हें डर है कही उनके दूसरे बेटे की भी हत्या ना हो जाए.

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:18 PM IST

फतेहाबाद: बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार, छोड़ा हरियाणा

सोनीपत: हरियाणा सरकार लोगों की सुरक्षा के दावे तो खूब करती है, लेकिन राई में एक परिवार ऐसा भी है, जो डर के साये में जी रहा है. डर ऐसा है कि परिवार ने अपना घर, गांव ही नहीं बल्कि हरियाणा तक छोड़ दिया है.

पीड़ित परिवार ने छोड़ा हरियाणा
पीड़ित परिवार के नाबालिग बेटे की 13 दिन पहले चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिवार ने थाने के कई चक्कर काटे, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. जिसके बाद थक हारकर उन्होंने गांव छोड़ने का फैसला लिया.

बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार

बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार
मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि उन्हें डर है कि जैसे उनके एक बेटे की हत्या कर दी गई. वैसे ही उनके दूसरे बेटे की भी हत्या कर दी जाएगी. सुभाष ने कहा कि उनका कानून पर से विश्वास उठ चुका है. अब वो उत्तप्रदेश मे अपने रिश्तेदार के पास रहेंगे.

क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित परिवार जाटी कलां का रहने वाला है. 10 जून को उनके 17 साल के बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही 5 युवकों को पकड़ा. जिनमें से 3 नाबालिग हैं. वही परिवार का आरोप है कि पुलिस असल हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है.

सोनीपत: हरियाणा सरकार लोगों की सुरक्षा के दावे तो खूब करती है, लेकिन राई में एक परिवार ऐसा भी है, जो डर के साये में जी रहा है. डर ऐसा है कि परिवार ने अपना घर, गांव ही नहीं बल्कि हरियाणा तक छोड़ दिया है.

पीड़ित परिवार ने छोड़ा हरियाणा
पीड़ित परिवार के नाबालिग बेटे की 13 दिन पहले चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिवार ने थाने के कई चक्कर काटे, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. जिसके बाद थक हारकर उन्होंने गांव छोड़ने का फैसला लिया.

बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार

बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार
मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि उन्हें डर है कि जैसे उनके एक बेटे की हत्या कर दी गई. वैसे ही उनके दूसरे बेटे की भी हत्या कर दी जाएगी. सुभाष ने कहा कि उनका कानून पर से विश्वास उठ चुका है. अब वो उत्तप्रदेश मे अपने रिश्तेदार के पास रहेंगे.

क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित परिवार जाटी कलां का रहने वाला है. 10 जून को उनके 17 साल के बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही 5 युवकों को पकड़ा. जिनमें से 3 नाबालिग हैं. वही परिवार का आरोप है कि पुलिस असल हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: lajpat studio <lajpatstudio@gmail.com>
Date: Mon, 17 Jun 2019
Subject: rai news feed&script from lajpat kumar
To: <khabreinabhitakchd@gmail.com>




rai  न्यूज़।          17-06-19 सोमवार 
रिपोर्टर-lajpat kumar  
स्लग-पलायन न्यूज़
एंकर- नेशनल हाईवे पर कुंडली बॉर्डर के पास काम सीखने वाले किशोर की हत्या के बाद पीडि़त परिवार ने घबराकर गांव जांटी कला से पलायन कर दिया है। पीडि़त परिवार घर पर ताला लगाकर यूपी में अपने रिश्तेदारों के पास चला गया है। इसका पता लगने पर क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने उन्हें गौरीपुर के पास जाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने जान का खतरा बताकर मना कर दिया। पिता का आरोप है कि उनके गांव में रहने पर उसके दूसरे बेटे की भी हत्या की जा सकती है। 
वीओ-1-विदित रहे कि   गांव जांटी कला निवासी अमित (17) कुंडली बॉर्डर के पास सीएनजी किट मैकेनिक के पास काम सीखता था। उसके पिता सुभाष ने भी मैकेनिक की दुकान के पास ही चाय की दुकान कर रखी है। 10 जून को दोनों दुकानों पर आए थे। अमित अपनी दुकान से गाड़ी का रेडियेटर निकालकर उसे धुलवाने के लिए पास ही एक दुकान पर गया था। उसके वापस लौटते हुए बाइक व स्कूटी सवार पांच युवकों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने अमित के पिता सुभाष के बयान गांव जाटी कलां के पांच लडक़ों को नामजद किया था। पुलिस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। तीनों आरोपी नाबालिग है। 
वीओ-2-मामले में  अमित की तेरहवीं की रस्म पूरी कर उनके पिता सुभाष ने अपने दूसरे बेटे व वृद्ध मां के साथ गांव से पलायन कर दिया है। वह यूपी में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहे हैं। गांव से उनके पलायन की सूचना जब कुछ सामाजिक लोगों को लगी तो उन्होंने पता लगाकर यूपी के गौरीपुर मोड़ पर सुभाष व उनके बेटे को रोक लिया। उन्होंने उसे वापस चलने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। सुभाष ने आरोप लगाया कि घटना के बाद से ही उन्हें खतरा बना हुआ है। कोई ग्रामीण उनकी मदद को नहीं आया। साथ ही पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। नाबालिग लडक़ों को उठाया गया है, लेकिन अन्य आरोपी फरार है। ऐसे मेंं उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। अमित के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे की हत्या के बाद गांव में अंतिम संस्कार किया था। अंतिम संस्कार तक में कोई ग्रामीण नहीं आया था। जिससे वह किसके विश्वास पर गांव में जाकर रहेगा। साथ ही पुलिस मामले में किसी को भी पकडक़र ले आती है और बाद में उसे छोड़ देती। जिससे उसके दुश्मन गांव में बढ़ रहे है
बाइट-सुभाष-मृतक अमित का पिता 
बाइट-राजकुमार-समाज सेवी 
बाइट-रामेस्वर-रिस्तेदार

वीओ-2-किशोर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके परिजनों ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। न ही उनके पलायन की सूचना है। उन्हें कोई दिक्कत है तो मुझसे आकर मिले। उन्हें सुरक्षा से लेकर हरसंभव मदद दी जाएगी। 
बाइट-हरिंदर-डीएसपी- कुंडली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.