फतेहाबाद: मुख्य बिजली घर में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने 2 घंटे के लिए काम बंद कर अधीक्षक अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
धरने पर बिजली कर्मचारी
बिजली कर्मचारियों का कहना था कि वे अपनी मांगों को लेकर बार-बार अधीक्षक अभियंता को नोटिस दे चुके हैं, लेकिन कोई कारवाई नहीं हो रही. इसके चलते बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे के लिए काम बंद कर धरना प्रदर्शन का सहारा लिया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह
कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
यूनियन के सर्कल सचिव दिलीप सिंह का कहना है कि 15 के करीब कर्मचारियों की पदोन्नति काफी समय से अटकी हुई है. सारी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद भी पदोन्नति नहीं हो रही. इन सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों काम बंद कर रोष प्रदर्शन किया है. कर्मचारी आंदोलन को लेकर भी रणनीति बनाएंगे और बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे.