ETV Bharat / state

बिजली विभाग की रेड से घबराए मकान मालिक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - बिजली निगम टोहाना के एसडीओ नाथूराम

फतेहाबाद के टोहाना में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घर पर छापेमारी की. इस दौरान मकान मालिक घबरा गया जिसके कारण उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. लेकिन, बिजली विभाग पर मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. खबर में जानें पूरा मामला...

electricity department raid in Fatehabad Tohana Adarsh Colony
बिजली विभाग की रेड से घबराए मकान मालिक की हार्ट अटैक से मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:36 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद के टोहाना इलाके की आदर्श कॉलोनी में बिजली निगम ने एक घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि जब बिजली विभाग के अधिकारी घर की छत पर पहुंचे, तो घबराए मकान मालिक की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मृतक के परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग की है.

परिजनों का कहना है कि घर पर बिजली की चोरी नहीं की जा रही थी. लेकिन, फिर भी बिजली कर्मचारियों ने एकाएक मकान की छत पर चढ़कर चेकिंग करनी शुरू कर दी. जिससे मकान मालिक काका सैनी घबरा गया और वह अचानक नीचे गिर गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भी ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले पर नगर परिषद के उप प्रधान प्रतिनिधि और मृतक के परिजन बलदेव सैनी ने बताया कि कर्मचारियों ने अपना परिचय नहीं दिया. उनके घर में घुसने से पहले घरवालों को अपना परिचय दिया जाना चाहिए था. लेकिन, एकाएक कर्मचारी बिना कुछ बताए घर में घुस गए. जिसके चलते मकान मालिक घबरा गया और हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में शव का पोस्टमार्टम किया गया है. लेकिन परिजनों ने बिजली कर्मचारियों पर केस दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, इस संबंध में बिजली निगम टोहाना के एसडीओ नाथूराम ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी छापेमारी करने के लिए टोहाना गए थे. टीम घर में छापेमारी करने के लिए घरवालों की अनुमति ली थी. उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था. उन्होंने कहा कि किसी से कोई हाथापाई नहीं की गई. जब घर पर रेड की गई तो मकान मालिक बेसुध होकर गिर गया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद मंडी में आग लगने का मामला: मुआवजे की मांग को लेकर डीसी से मिले पीड़ित दुकानदार

उन्होंने कहा कि हमारी टीम के कर्मचारी उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे. ये एक हादसा था. उसकी केवल हार्ट अटैक आने के कारण मौत हुई है. नाथूराम का कहना है कि मृतक की पत्नी ने खुद ये कहा था कि वो हार्ट का मरीज है. इसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों की कोई भी गलती नहीं है. हमारी टीम सिर्फ चेकिंग करने के लिए वहां गई थी. उस दौरान ये हादसा हो गया.

फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद के टोहाना इलाके की आदर्श कॉलोनी में बिजली निगम ने एक घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि जब बिजली विभाग के अधिकारी घर की छत पर पहुंचे, तो घबराए मकान मालिक की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मृतक के परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग की है.

परिजनों का कहना है कि घर पर बिजली की चोरी नहीं की जा रही थी. लेकिन, फिर भी बिजली कर्मचारियों ने एकाएक मकान की छत पर चढ़कर चेकिंग करनी शुरू कर दी. जिससे मकान मालिक काका सैनी घबरा गया और वह अचानक नीचे गिर गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भी ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले पर नगर परिषद के उप प्रधान प्रतिनिधि और मृतक के परिजन बलदेव सैनी ने बताया कि कर्मचारियों ने अपना परिचय नहीं दिया. उनके घर में घुसने से पहले घरवालों को अपना परिचय दिया जाना चाहिए था. लेकिन, एकाएक कर्मचारी बिना कुछ बताए घर में घुस गए. जिसके चलते मकान मालिक घबरा गया और हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में शव का पोस्टमार्टम किया गया है. लेकिन परिजनों ने बिजली कर्मचारियों पर केस दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, इस संबंध में बिजली निगम टोहाना के एसडीओ नाथूराम ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी छापेमारी करने के लिए टोहाना गए थे. टीम घर में छापेमारी करने के लिए घरवालों की अनुमति ली थी. उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था. उन्होंने कहा कि किसी से कोई हाथापाई नहीं की गई. जब घर पर रेड की गई तो मकान मालिक बेसुध होकर गिर गया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद मंडी में आग लगने का मामला: मुआवजे की मांग को लेकर डीसी से मिले पीड़ित दुकानदार

उन्होंने कहा कि हमारी टीम के कर्मचारी उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे. ये एक हादसा था. उसकी केवल हार्ट अटैक आने के कारण मौत हुई है. नाथूराम का कहना है कि मृतक की पत्नी ने खुद ये कहा था कि वो हार्ट का मरीज है. इसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों की कोई भी गलती नहीं है. हमारी टीम सिर्फ चेकिंग करने के लिए वहां गई थी. उस दौरान ये हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.