फतेहाबाद: टोहाना के बिजली बोर्ड के दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने का मामला गरमा गया है. बिजली विभाग टोहाना के कर्मचारी प्रदर्शन पर उतर आए हैं. आज कर्मचारियों ने 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
एसडीओ के कार्यलय के बाहर खड़े बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सस्पेंड ऑर्डर वापस नहीं लिए गए तो वो लोग बड़ा आंदोलन करने को मजूबर हो जाएंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को के वी बिजली घर में एसडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया. 2 घंटे तक दिए गए धरने के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
जानिए क्या है मामला:
बता दें कि कर्मचारी अधिक्षक अभिंयता अनुपम कटियार की ओर से बिना कारण विभाग के एरिया इंचार्ज संदीप कुमार (लाइन मैन) और अजीत कुमार एलडीसी को सस्पेंड करने का विरोध कर रहे हैं. इस बारे में पत्रकारो से बात करते हुए यूनियन युनिट सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मी संदीप कुमार और अजीत कुमार का बिना कारण के निलंबन करना नाइंसाफी है, जिस कारण यूनियन सदस्यों में काफी रोष है.
ये भी पढ़िए: किसानों की फसलों पर मंडराया 'जलेबी' का संकट, जानें क्या है इससे बचने के उपाय?
उन्होंने कहा कि अगर दोनों कर्मचारियों को दोबारा काम पर वापस नहीं बुलाया गया तो बिजली कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.