फतेहाबाद: देशव्यापी हड़ताल का असर टोहाना में साफ तौर पर देखा गया. यहां रोडवेज बसों की पहिये पूरी तरह से जाम रहे. सुबह से एक भी बस रोडवेज डिपों से बाहर नहीं निकली.
टोहाना में दिखा हड़ताल का असर
बता दें कि आज देश की कई ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसकी वजह से बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. वहीं इस हड़ताल का समर्थन हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी कर रहे हैं. अगर बात टोहाना की करें तो रोडवेज टोहाना के कुल 130 कमचारियों में से 102 हड़ताल पर हैं, जबकि 28 कर्मचारी छुट्टी पर हैं.
ये भी पढ़िए: भारत बंद आज, तड़के तीन बजे से भिवानी पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं रोडवेज डीपो पर खड़े होकर रोडवेज कर्मचारियों ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि वो किलोमीटर स्कीम के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई फैसलों का विरोध कर रहे हैं. कर्मचारी नेता रामकुमार ने बताया कि वो अपनी मांगों के लिए लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं.
कुछ कर्मचारी हड़ताल पर, कुछ छुट्टी पर
वहीं इसके बारे में जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रोडवेज का कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से कोई भी बस नहीं चल पाई है.