फतेहाबाद: टोहाना के श्रीदुर्गा महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज छात्राओं ने कॉलेज के बाहर रोड पर जमकर नारेबाजी की, जिससे रोड पर जाम लग गया. छात्राओं की मांग है कि उनके कॉलेज को राजकीय किया जाए.
जाम की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया. कॉलेज प्रिंसिपल और एसडीएम मौके पर पहुंच गए, लेकिन फिर भी छात्राएं धरने से नहीं उठी. छात्राओं ने मांग की है उनके कॉलेज में बस की कमी है और जो बस है उसमें सीट से ज्यादा छात्राएं खड़े होकर आने को मजबूर हैं.
प्रिंसिपल के हाथ में नहीं कॉलेज की कमान
छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज की समस्याओं को लेकर कई बार प्रिंसिपल से शिकायत की गई लेकिन वो कहती हैं कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है. उन्होंने लिखित में शिकायत की बात कही छात्राओं ने कई बार लिखित शिकायत भी दी, लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.
कॉलेज में नहीं बिजली पानी की व्यवस्था
इससे पहले भी छात्राएं कई बार धरने पर बैठी हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर ड्राइवर को तीन महीने से सैलरी न देने का आरोप लगाया है. कॉलेज की ऊपरी इमारत में न पानी है और ना ही बिजली की उचित व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त ने की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि छात्राओं को शांत कर दिया गया है. छात्राओं की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन से बात की गई है. छात्राओं की मांग को जल्द सुलझा लिया जाएगा. इसके लिए प्रिंसिपल से भी बात हो गई है.