ETV Bharat / state

बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार - फतेहाबाद न्यूज

ईटीवी भारत हरियाणा पर नशे के मरीजों ने अपना अनुभव सांझा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वो ड्रग्स की चपेट में आ गए और उनकी पूरी जिंदगी तबाह हो गई.

Drugs have become a major problem in Haryana
बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:44 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 11:04 PM IST

फतेहाबाद: पंजाब के साथ हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार की वजह से दोनों राज्यों के हजारों परिवार बर्बाद होने की कगार पर हैं. नशे को रोकने के जितने दावे सरकार और प्रशासन करते हैं. उससे कहीं ज्यादा नशा युवाओं की रगों में फैल रहा है.

नशा युवाओं को दीमक की तरह खोखला कर रहा है
हैरानी की बात ये है कि 16-24 उम्र के युवा इसकी चपेट में हैं. नशा प्रदेश के युवाओं को धीरे-धीरे दीमक की तरह खोखला कर रहा है. पहले नशा 25 साल के युवाओं में ज्यादा फैल रहा था. लेकिन अब स्थिति भयावह है. अब धीरे-धीरे नशे का ट्रेंड बदल रहा है. छोटी उम्र में बच्चे अब नशे का शिकार हो रहे हैं.

बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, देखें वीडियो

हंसते-खेलते घर नशे से हो रहे हैं बर्बाद
नशे के एक मरीज ने बताया कि दो साल पहले ही उसने नशा लेना शुरू किया था. वो कब नशे का आदी हो गया खुद उसे भी नहीं पता. साल 2017 में उन्होंने दोस्तों के साथ चिट्टा लेना शुरू किया था, और अब हालत ये है कि उनका हंसता खेलता परिवार, बर्बाद होने से बच गया.

मरीज ने बेरोजगारी को बताया नशे की बड़ी वजह
एक और मरीज ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान बताया कि वो 5 साल से चिट्टे का सेवन कर रहा है. मरीज ने इसका दोषी गलत संगत को बताया. मरीज ने बताया कि उसके पास इंजीनियर की डिग्री है. उसके बाद भी उसे कोई रोजगार नहीं मिला. जिसकी वजह से वो परेशान रहने लगा और गलत संगत में फंस गया. नतीजा ये हुआ कि आज वो अपने किए पर पछतावा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- खबर दिखाने के बाद एक्शन में विधायक, बोले लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

कब लगेगी नशे पर लगाम ?
नशे की वजह से हंसते खेलते परिवार उजड़ रहे हैं. ना जानें कितने परिवार नशे की वजह से उजड़ चुके हैं और कितने उजड़ने की कगार पर हैं. कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो बर्बाद होने से बच गए. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि युवाओं को दीमक की तरह खोखला करते इस नशे पर लगाम कब लगेगी.

फतेहाबाद: पंजाब के साथ हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार की वजह से दोनों राज्यों के हजारों परिवार बर्बाद होने की कगार पर हैं. नशे को रोकने के जितने दावे सरकार और प्रशासन करते हैं. उससे कहीं ज्यादा नशा युवाओं की रगों में फैल रहा है.

नशा युवाओं को दीमक की तरह खोखला कर रहा है
हैरानी की बात ये है कि 16-24 उम्र के युवा इसकी चपेट में हैं. नशा प्रदेश के युवाओं को धीरे-धीरे दीमक की तरह खोखला कर रहा है. पहले नशा 25 साल के युवाओं में ज्यादा फैल रहा था. लेकिन अब स्थिति भयावह है. अब धीरे-धीरे नशे का ट्रेंड बदल रहा है. छोटी उम्र में बच्चे अब नशे का शिकार हो रहे हैं.

बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, देखें वीडियो

हंसते-खेलते घर नशे से हो रहे हैं बर्बाद
नशे के एक मरीज ने बताया कि दो साल पहले ही उसने नशा लेना शुरू किया था. वो कब नशे का आदी हो गया खुद उसे भी नहीं पता. साल 2017 में उन्होंने दोस्तों के साथ चिट्टा लेना शुरू किया था, और अब हालत ये है कि उनका हंसता खेलता परिवार, बर्बाद होने से बच गया.

मरीज ने बेरोजगारी को बताया नशे की बड़ी वजह
एक और मरीज ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान बताया कि वो 5 साल से चिट्टे का सेवन कर रहा है. मरीज ने इसका दोषी गलत संगत को बताया. मरीज ने बताया कि उसके पास इंजीनियर की डिग्री है. उसके बाद भी उसे कोई रोजगार नहीं मिला. जिसकी वजह से वो परेशान रहने लगा और गलत संगत में फंस गया. नतीजा ये हुआ कि आज वो अपने किए पर पछतावा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- खबर दिखाने के बाद एक्शन में विधायक, बोले लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

कब लगेगी नशे पर लगाम ?
नशे की वजह से हंसते खेलते परिवार उजड़ रहे हैं. ना जानें कितने परिवार नशे की वजह से उजड़ चुके हैं और कितने उजड़ने की कगार पर हैं. कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो बर्बाद होने से बच गए. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि युवाओं को दीमक की तरह खोखला करते इस नशे पर लगाम कब लगेगी.

Intro:टोहाना
स्पैशल टास्क फोर्स टीम ने भारी मात्रा नशीला पदार्थ सहित दो नशा तस्करों क ो काबू कर व एक वाहन कैंटर को कब्जे में लिया है जबकि एक नशा तस्कर जो आगे गाड़ी में था भागने में कामयाब हो गया,नशा टोहाना हलके से पंजाब में ले जाया जा रहा था,नशीले पदार्थ का वजन लगभग 5 किवंटल बताया गया है जिसकी बाजार में कीमत लाखों में बताई गई है,पुलिस टीम द्वारा हिसार रोड़ गांव कन्हड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई।Body:नशा नस्करों पर लगाम कसने के लिए डीजीपी हरियाणा मनोज यादव द्वारा गठित विशेष कार्यबल टीम एसएफटी ने गुप्त सुचना के आधार पर हिसार रोड़ गांव कन्हड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी गांव कन्हड़ी की ओर से एक वाहन कैंटर आ रहा था जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो प्लास्टीक के थैलों में डोडा पोस्त पाया गया जिसका वजन लगभग 5 किवंटल अंदाजा लगाया गया है। कैंटर चालक व उसके साथ एक नशा तस्कर को मौके से काबू कर लिया है तथा कैंटर को भ्भी कब्जे में ले लिया गया है जबकि एक नशा तस्कर जो अलग गाड़ी में था कैंटर को पायलट कर रहा था मौके से भागने में कामयाब हो गया। उच्चधिकारयिों को सुचना दे दी गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बाईट: स्पैशल टास्क फोर्स इंचार्ज महेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्चधिकारियों के दिशानिर्देश अनुसार नशे पर पुर्णत्य रोक लगाने के लिए स्पैशल टास्कफोर्स टीम गठित की गई है हमें गुप्त सुचना मिली थी कि टोहाना हलके से भारी मात्रा में नशा पंजाब में ले जाया जाएगा।सुचना के आधार पर हलके की नाकाबंदी की गई जिसमें हमारी टीम को कामयाबी मिली है हमने दो नशा तस्कारों को भारी मात्रा में नशे सहित गिरफतार किया है जबकि एक नशा तस्कर जो गांव कर्मगढ़ का रहने वाला था भागने में कामयाब हो गया है नशा तस्करों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बड़े नशा तस्करों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पकड़े गए नशा तस्करों से प्राथमिक पुछताछ में सामने आया है कि ये लोग टोहाना के पास लगते गांव कर्मगढ़ से नशा लेकर पंजाब में जा रहे थे तभी नाकाबंदी कर कार्रवाई अमल में लाई गई है भविष्य में भी नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रहेगी।Conclusion:bite1_ स्पैशल टास्क फोर्स इंचार्ज सब इन्स्पैक्टर महेन्द्र सिंह
vis1_ cut shot
Last Updated : Dec 11, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.