फतेहाबाद: जिले में पुलिस ने एक नशा तस्कर की धरपकड़ की है. पकड़ा गया नशा तस्कर दिल्ली से हेरोइन लाकर पंजाब सप्लाई करने जा रहा था. नशा तस्कर नाइजीरियन से 55.20 ग्राम हेरोइन लेकर फतेहाबाद के रास्ते से पंजाब जाने की फिराक में था.
नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया. बता दें कि आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपी का नाम कुलविंदर है जो हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित गांव बादलगढ़ का रहने वाला है. पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी नशा तस्करी के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.
पंजाब में सप्लाई करने की फिराक में था तस्कर
पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलविंदर ये हेरोइन पंजाब में सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने बस स्टैंड के पास से ही नशा तस्कर को काबू कर लिया. फतेहाबाद पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा ये गिरफ्तारी की गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया.
ये भी जानें-बढ़ती लूटपाट के कारण व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शक के आधार पर बस स्टैंड इलाके से ऐसा तस्कर को काबू किया गया था. कुलविंदर दिल्ली से नाइजीरियन से ये हीरोइन लेकर आया था. फिलहाल पुलिस द्वारा केस दर्ज कर जांच की जा रही है.