फतेहाबाद: हिसार एसटीएफ की टीम ने नशा तस्करी के आरोप में राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन्हें टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फतेहाबाद नए बस स्टैंड के सामने से धर दबोचा. दोनों युवक दिल्ली से हेरोइन लाकर फतेहाबाद में बेचने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 290 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपये है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवकों की पहचान हनुमानगढ़ निवासी गौरव व जसविंद्र सिंह के तौर पर हुई है. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवकों के साथ ही इन्हें हेरोइन की सप्लाई करने वाले नाइजीरियन युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इनका नाइजीरियन पार्टनर दिल्ली में रहता है. हिसार एसटीएफ यूनिट टीम के पीएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में हिसार में नशा तस्करों पर कार्रवाई की गई.
पढ़ें : हिसार एसटीएफ ने 1 किलो अफीम के साथ महिला और पुरुष को किया काबू
दरअसल, पुलिस टीम गश्त के दौरान फतेहाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर हिसार - सिरसा पुल के नीचे मौजूद थी. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला गौरव व उसका दोस्त जसविंद्र सिंह दोनों दिल्ली से हेरोइन लेकर आए हैं. दोनों युवक फतेहाबाद में नशे की खेप की सप्लाई करने के लिए नए बस स्टैंड के सामने खड़े हैं. इस पर पुलिस टीम नए बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां दो संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए.
पढ़ें : रोहतक में नशा तस्कर की पत्नी गिरफ्तार, 250 ग्राम हेरोइन बरामद, पहले भी जा चुकी है जेल
जब पुलिस ने इन दोनों युवकों को रूकने का इशारा किया तो वे पुलिस को देखकर घबरा गए और वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें शक के आधार पर धर दबोचा और सख्ती से पूछताछ करना शुरू किया. पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम जसविंद्र और गौरव बताया. आरोपियों की तलाशी लेने पर गौरव की जेब से 5 लिफाफे बरामद हुए. जिनसे कुल 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई तो वहीं जसविंद्र सिंह के पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.