फतेहाबाद: हरियाणा पुलिस नशा तस्करों पर लगाम कसती जा रही है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्कर को को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in fatehabad) किया है. फतेहाबाद पुलिस को आरोपी के पास से नशीली और प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां करियाना की दुकान पर बेच रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 2500 ट्रेमडोल गोलियां बरामद है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. शक्ति नगर फतेहाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो ने करियाना की दुकान दुकान पर रेड कर के 2500 ट्रेमडोल गोलियां की बरामद की हैं. नशीली गोलियों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी काबू किया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो (haryana state narcotics bureau) के इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहाबाद के शक्ति नगर में एक किराने की दुकान पर प्रतिबंध नशीली दवाइयां बेची जा रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने वहां रेड की और एक व्यक्ति को नशीली गोलियों के साथ काबू किया. पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया है. हरियाणा एंटी नारकोटिक ब्यूरो के इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है की है कि कब से वो अपनी दुकान पर नशे का कारोबार कर रहा है और प्रतिबंध ये गोलियां कहां से लेकर आता था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.