फतेहाबाद: नशीली गोलियों के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने टोहाना के उप तहसील कुला में छापेमारी करके 2260 नशीली गोलियां बरामद की हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि कुला पुलिस चौकी प्रभारी कपिल देव नाके के दौरान जागते वाला पर मौजूद थे. तभी उन्होंने एक व्यक्ति बाबूराम से प्रतिबंधित 360 नशीली गोलियां बरामद की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर बाबूराम ने बताया कि वो ये गोलियां वेद प्रकाश मेडिकल स्टोर संचालक से लेकर आया है.
पुलिस ने बाबूराम की निशानदेही पर छापेमारी की तो वेद प्रकाश के घर से पुलिस ने 226 गोलियों के प्रतिबंधित पत्ते बरामद किए. कुल मिलाकर पुलिस को 2260 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अग्रिम जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि असली सप्लाई तक पहुंचकर नशे की चैन को तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: युवक पर फायरिंग करने का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार