ETV Bharat / state

फतेहाबाद: टोहाना ब्लॉक में पंचायती चुनाव के लिए निकाला गया ड्रॉ - टोहाना ब्लॉक पंचायती चुनाव फतेहाबाद

फतेहाबाद जिले के टोहाना ब्लाक के 49 पंचायतों के लिए ड्रॉ निकाला गया. इस ड्रॉ में दस पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्वेशन मिला और 39 पंचायतों के लिए जनरल सीट.

draw of tohana block gram panchayat elections in fatehabad
टोहाना ब्लाक में पंचायती चुनाव के लिए निकाला गया ड्रॉ
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:43 PM IST

फतेहाबाद: जिले में पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बुधवार को टोहाना ब्लॉक समिति कार्यालय में ब्लॉक के 49 पंचायतों में सरपंच पद के लिए ड्रॉ निकाला गया. इसकी अध्यक्षता एसडीएम नवीन कुमार कर रहे थे. निकाले गए ड्रॉ में दस पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्वेशन मिला और 39 पंचायतों के लिए जनरल सीट मिला. इस दौरान अनेक गांवों के सरपंच और अन्य लोग उपस्थित रहे.

ड्रॉ के अनुसार विधायक देवेंद्र सिंह बबली के पैतृक गांव बिढ़ाईखेड़ा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के गांव डांगरा का सरपंच पद ओपन होगा. वहां किसी भी जाति से कोई भी चुनाव लड़ सकता है. वहीं ब्लाक की दस पंचायतों के सरपंच पदों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. जिसमें जापतेवाला, पिरथला, भोढी, पूर्णमाजरा, हंसावाला, नन्हेडी में पुरूष और लोहाखेड़ा, कमालवाला, चितैण, सलेमपुरी में अनुसूचित जाति की महिला चुनाव लड़ सकती है.

टोहाना ब्लाक में पंचायती चुनाव के लिए निकाला गया ड्रॉ

ये भी पढ़ें: झज्जर में पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे सभी व्यापारी

वहीं अनारक्षित 39 पंचायतों में महिलाओं के लिए पारता, बलियाला, चंदडकलां, हिंदालवाला, हैदरवाला, रत्ताख्खेड़ा, भोडियाखेडा, ठरवी, फतेहपुरी, धारसूल खुर्द, इंदाछोई व रसुलपुर शामिल है. वहीं अकांवाली, भीमेवाला, बिढाइेखेडा, चंदडखुर्द, डांगरा, धारसूल कलां, अमानी, दमकौरा, गाजूवाला, हिम्मतुपरा, जमालपुरशेखा, कन्हड़ी, खनौरा, कुलां, ललौदा, लल्लुवाल, मादुवाना, मामुपुर, मंघेडा, नांगला, रहनवाली, समैण, सनियाना, सिंबलवाला और ठरवा गांवों को अनारक्षित रखा गया है.

बीडीपीओं नरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रॉ के लिए डेट पहले तय कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि ब्लाक की 49 पंचायतों में से दस पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए और 39 पंचायतों को जनरल के लिए आरक्षित किया गया है. बीडीपीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति की दस पंचायतों में से चार पंचायतों पर एससी महिलाए और 39 पंचायतों में 13 पंचायतें जनरल महिला पद के लिए आरक्षित की गई है. बीडीपीओं ने बताया कि गांव बिढाईखेडा और डंगरा ओपन कैटगिरी में रहेगा. वहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

फतेहाबाद: जिले में पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बुधवार को टोहाना ब्लॉक समिति कार्यालय में ब्लॉक के 49 पंचायतों में सरपंच पद के लिए ड्रॉ निकाला गया. इसकी अध्यक्षता एसडीएम नवीन कुमार कर रहे थे. निकाले गए ड्रॉ में दस पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्वेशन मिला और 39 पंचायतों के लिए जनरल सीट मिला. इस दौरान अनेक गांवों के सरपंच और अन्य लोग उपस्थित रहे.

ड्रॉ के अनुसार विधायक देवेंद्र सिंह बबली के पैतृक गांव बिढ़ाईखेड़ा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के गांव डांगरा का सरपंच पद ओपन होगा. वहां किसी भी जाति से कोई भी चुनाव लड़ सकता है. वहीं ब्लाक की दस पंचायतों के सरपंच पदों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. जिसमें जापतेवाला, पिरथला, भोढी, पूर्णमाजरा, हंसावाला, नन्हेडी में पुरूष और लोहाखेड़ा, कमालवाला, चितैण, सलेमपुरी में अनुसूचित जाति की महिला चुनाव लड़ सकती है.

टोहाना ब्लाक में पंचायती चुनाव के लिए निकाला गया ड्रॉ

ये भी पढ़ें: झज्जर में पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे सभी व्यापारी

वहीं अनारक्षित 39 पंचायतों में महिलाओं के लिए पारता, बलियाला, चंदडकलां, हिंदालवाला, हैदरवाला, रत्ताख्खेड़ा, भोडियाखेडा, ठरवी, फतेहपुरी, धारसूल खुर्द, इंदाछोई व रसुलपुर शामिल है. वहीं अकांवाली, भीमेवाला, बिढाइेखेडा, चंदडखुर्द, डांगरा, धारसूल कलां, अमानी, दमकौरा, गाजूवाला, हिम्मतुपरा, जमालपुरशेखा, कन्हड़ी, खनौरा, कुलां, ललौदा, लल्लुवाल, मादुवाना, मामुपुर, मंघेडा, नांगला, रहनवाली, समैण, सनियाना, सिंबलवाला और ठरवा गांवों को अनारक्षित रखा गया है.

बीडीपीओं नरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रॉ के लिए डेट पहले तय कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि ब्लाक की 49 पंचायतों में से दस पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए और 39 पंचायतों को जनरल के लिए आरक्षित किया गया है. बीडीपीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति की दस पंचायतों में से चार पंचायतों पर एससी महिलाए और 39 पंचायतों में 13 पंचायतें जनरल महिला पद के लिए आरक्षित की गई है. बीडीपीओं ने बताया कि गांव बिढाईखेडा और डंगरा ओपन कैटगिरी में रहेगा. वहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.