ETV Bharat / state

टोहाना: अमानी गांव पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह बाबली, ग्रामीणों के लिए लगाया खुला दरबार

विधायक देवेंद्र सिंह बबली इन दिनों गांव के दौरे पर हैं. वो आए दिन किसी गांव में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक टोहाना के अमानी गांव पहुंचे.

devender singh babli visit to amani village of tohana
विधायक ने किया अमानी गांव का दौरा
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 2:55 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना विधायक देवेंद्र बबली ने तुफानी गति से ग्रामीण दौरे शुरू कर दिए हैं. इस दौरान उनके काफिले में लगभग सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं. इसी कड़ी में विधायक अमानी गांव का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

विधायक ने किया अमानी गांव का दौरा
अमानी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान देवेंद्र बबली ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही विधायक ने लोगों का विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार जताया. साथ ही ये भी वादा किया कि पूरे 5 साल वो मन से जनता की सेवा करेंगे.

अमानी गांव पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह बाबली

प्रत्येक गांव में बनाई जाएगी निगरानी समिति
मीडिया से बात करते हुए विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि प्रत्येक गांव में एक निगरानी कमेटी का गांव की अबादी के अनुसार 21 सदस्य या 11 सदस्य का का गठन किया जाएगा. जिससे गांव के सामाजिक कार्यो को गति दी जा सकेगी. उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले वक्त में इस कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: CAA के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, कानून वापस लेने की मांग की

लोगों ने विधायक के सामने रखी समस्याएं
वहीं विधायक के सामने ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखी. गांव के ज्यादातर लोगों ने विधायक के सामने बढ़ रहे नशे और बेरोजगारी की समस्या को उठाया. वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पेंशन की समस्या विधायक के सामने रखी.

फतेहाबाद: टोहाना विधायक देवेंद्र बबली ने तुफानी गति से ग्रामीण दौरे शुरू कर दिए हैं. इस दौरान उनके काफिले में लगभग सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं. इसी कड़ी में विधायक अमानी गांव का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

विधायक ने किया अमानी गांव का दौरा
अमानी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान देवेंद्र बबली ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही विधायक ने लोगों का विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार जताया. साथ ही ये भी वादा किया कि पूरे 5 साल वो मन से जनता की सेवा करेंगे.

अमानी गांव पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह बाबली

प्रत्येक गांव में बनाई जाएगी निगरानी समिति
मीडिया से बात करते हुए विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि प्रत्येक गांव में एक निगरानी कमेटी का गांव की अबादी के अनुसार 21 सदस्य या 11 सदस्य का का गठन किया जाएगा. जिससे गांव के सामाजिक कार्यो को गति दी जा सकेगी. उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले वक्त में इस कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: CAA के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, कानून वापस लेने की मांग की

लोगों ने विधायक के सामने रखी समस्याएं
वहीं विधायक के सामने ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखी. गांव के ज्यादातर लोगों ने विधायक के सामने बढ़ रहे नशे और बेरोजगारी की समस्या को उठाया. वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पेंशन की समस्या विधायक के सामने रखी.

Intro:टोहाना हरियाणा -
विधायक दवेन्द्र सिह बबली ने उपमण्डल के गा्रमिण दौरे में एक साथ किए जा रहे है तीन काम, बेस्ट प्रबधक का दिया जा रहा है सबूत, खुला दरबार लगा किया स्थानिय समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, 5 जनवरी 2020 मेंं मधुर मिलन समारोह के लिए दिया निमंत्रण, अभुतपुर्व जीत के लिए जताया हाथ जोडकर धन्यवाद। प्रत्येक गांव में बनाई जाएगी निगरानी कमेटी। Body:टोहाना विधायक दवेन्द्र ङ्क्षसह बबली ने तुफानी गति से उपमण्डल के गा्रमिण क्षेत्र में दौरे शुरू कर दिए है इस दौरान उनके काफिले में लगभ्भग सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भ्भी शामिल रहे है। विधायक द्वारा मौके पर लागों की समस्या को जान कर उसे संबिधत अधिकारी को निदान के लिए निर्देश दिया जा रहा है। इस दौरान गांव में पहुचने पर विधायक दवेन्द्र ङ्क्षसह बबली का जोरदार स्वागत भ्भी गा्रमिणों के द्वारा किया जा रहा है।

एक साथ किए तीन काम -
खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को जानकर निदान के अधिकारियों को दिए निर्देश। शानदार जीत के लिए जताया सभी का धन्यवाद। हर बार की तरह इस वर्ष भी 5 जनवरी 2020 मेंं आयोजित मधुर मिलन समारोह के लिए निंमत्रण भी दिया।

प्रत्येक गांव में बनाई जाएगी निगरानी समिति -
दवेन्द्र सिंह बबली ने बताया कि प्रत्येक गांव में एक निगरानी कमेटी का गांव की अबादी के अनुसार 21 सदस्य या 11 सदस्य का निमाणर््ा किया जाएगा। जिससे गांव के सामाजिक कार्यो को गति दी जा सके। उन्होनें संकेत दिए की आने वाले समय में इस कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है।

इस तरह की समस्यांए ग्रामिणों के द्वारा रखी जा रही है-
इन दौरे में गा्रमिणों के द्वारा प्रमुख रूप में नशे की समस्या व बेरोजगारी की समस्या को विधायक के सामने रखा जा रहा है। वही महिलाओं व बर्जुगों की पेंशन की समस्या भी उठाई जा रही है। Conclusion:bite_ davender singh mla tohana
thambnail _
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.