फतेहाबाद: जिले में सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने के मामले पर जेजेपी पर युवाओं को धोखे में रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने पहले अपने परिवार के साथ धोखा किया और अब हरियाणा की जनता के साथ धोखा कर रही है.
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने डीजीपी मनोज यादव को 1 साल का एक्सटेंशन मिलने के मामले में भी चल रही खींचतान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. डीजीपी मनोज यादव की स्टेंशन 1 वर्ष बढ़ने और मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच खींचतान को लेकर भी दीपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरकार केवल सचिवालय तक ही सीमित रह गई है और फाइलों में खींचतान को लेकर लड़ाई लड़ रही है. आम जनता और किसानों से इसका कोई सरोकार दिखाई नहीं देता.
ये भी पढ़ें- डीजीपी मनोज यादव को केंद्र सरकार से मिली एक साल की एक्सटेंशन
बता देंं कि फतेहाबाद में देर रात सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे. उन्होंने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस कानून से युवाओं को धोखे में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने पहले अपने परिवार के साथ अब आम जनता और किसानों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है. इसके चलते अब लोग अन्य राजनीतिक दलों पर भी भरोसा करने में हिचक रहे हैं. वहीं
गौरतलब है कि हरियाणा के लोगों को राज्य की 75 प्रतिशत निजी नौकरियों में आरक्षण देने वाला विधेयक हरियाणा विधानसभा में पिछले साल नवंबर में पारित हुआ था. उस समय राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल भी जल्द इस पर स्वीकृति दे देंगे और हरियाणा में आने वाले समय में जितना भी रोजगार आएगा, उसके अंदर हम हमारे युवाओं को तीन चौथाई रिजर्वेशन दे पाएंगे.