फतेहाबाद: रतिया शहर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष के बेटे संजीव गर्ग पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. 8 सितम्बर को हुए जानलेवा हमले की यह वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 5 लोगों पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
अस्पताल में भर्ती संजीव गर्ग ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे. इस दौरान कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गया. हमले के समय जब उसके परिवाल के लोग मौके पर आए तब हमलावर वहां से भागे. साथ ही संजीव गर्ग ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनको जान से मारने और दोबारा आने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें:-चरखी दादरी: धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
जानकारी देते हुए रतिया सिटी थाना के एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि दुकानदार संजीव गर्ग का राजू लाली नामक व्यक्ति के साथ पुरानी कहासुनी को लेकर विवाद था. इसी रंजिश में राजू लाली ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रतिया अनाज मंडी में संजीव गर्ग पर दुकान में घुसकर हमला कर दिया. संजीव गर्ग की शिकायत पर राजू लाली और अन्य लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.