ETV Bharat / state

फतेहाबाद में VIP नंबर के लिए जबरदस्त क्रेज, 6 लाख 11 हजार में बिका ये नंबर, बोली लगाने वाले भी हुए हैरान

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:48 PM IST

पंसदीदा नंबर के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. फतेहाबाद में नई सीरीज के वीआईपी नंबरों के लिए लगी बोली में 2222 का नंबर छह लाख रुपए में बिका (Craze for vip number in fatehabad) है.

Craze for vip number in fatehabad
फतेहाबाद में VIP नंबर के लिए जबरदस्त क्रेज

फतेहाबाद: अधिकांशतया सभी लोगों को महंगी और पसंदीदा कार खरीदने का शौक होता है लेकिन कुछ लोग इन कारों के लिए नंबर भी वीआईपी ही चाहते हैं. वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इससे सरकार को भी राजस्व मिलता है. यही कारण है कि जब भी नई सीरीज के नंबर जारी होते हैं तो उन्हें बोली लगाकर बेचा जाता है. फतेहाबाद एसडीएम कार्यालय में भी सोमवार को वीआईपी नंबरों के शौकीनों की कतार लगी रही.


फतेहाबाद एसडीएम कार्यालय में लगी बोली के दौरान वाहन पंजीकरण की नई सीरीज एचआर 22 यू का नंबर 2222 सबसे महंगा बिका है. यह नंबर रिकार्ड छह लाख 11 हजार में बिका है. इस नंबर का रिजर्व प्राइस मात्र पचास हजार रुपये था. लेकिन इस नंबर के चाहने वालों की संख्या अधिक होने के कारण इस नंबर को खरीदने 12 बोली दाता पहुंच गए. इस नंबर को लेने की होड़ ऐसी लगी कि बोली 6 लाख को भी पार कर गई.

ये भी पढ़ें : गजब का शौक: 71 हजार की एक्टिवा के लिए खरीदा 15 लाख का वीआईपी नंबर

अंत में यह नंबर भाजपा नेता कंवल चौधरी ने 6 लाख 11 हजार रुपये में खरीदा. इतना ही नहीं, इसके अलावा इस सीरीज के कई अन्य नंबर भी महंगे दामों पर बिके हैं. इसी सीरीज के 7777 नंबर को तीन लाख 65 हजार रुपये में मोहनलाल ने खरीदा है. वहीं 1111 नंबर को तीन लाख 99 हजार में महेश हमेता ने खरीदा. 1000 नंबर को 50 हजार रुपये में गुरसेवक सिंह ने तथा 2200 नंबर को 35 हजार में पुनीत ने खरीदा है.

ये भी पढ़ें : ई-ऑक्शन से मिलेगा दो-पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन

इसके अलावा 4444 नंबर एक लाख 80 हजार रुपये में जिंदल बासमती ने अपने नाम किया. 8888 नंबर के लिए बोली 1 लाख 60 हजार तक पहुंची, जिसे मीना ग्रोवर ने खरीदा. फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई थी. इस दौरान वाहन पंजीकरण क्लर्क अजमेर सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे. एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि पारदर्शिता के साथ नंबरों की बोली की प्रक्रिया पूरी कराई गई है.

फतेहाबाद: अधिकांशतया सभी लोगों को महंगी और पसंदीदा कार खरीदने का शौक होता है लेकिन कुछ लोग इन कारों के लिए नंबर भी वीआईपी ही चाहते हैं. वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इससे सरकार को भी राजस्व मिलता है. यही कारण है कि जब भी नई सीरीज के नंबर जारी होते हैं तो उन्हें बोली लगाकर बेचा जाता है. फतेहाबाद एसडीएम कार्यालय में भी सोमवार को वीआईपी नंबरों के शौकीनों की कतार लगी रही.


फतेहाबाद एसडीएम कार्यालय में लगी बोली के दौरान वाहन पंजीकरण की नई सीरीज एचआर 22 यू का नंबर 2222 सबसे महंगा बिका है. यह नंबर रिकार्ड छह लाख 11 हजार में बिका है. इस नंबर का रिजर्व प्राइस मात्र पचास हजार रुपये था. लेकिन इस नंबर के चाहने वालों की संख्या अधिक होने के कारण इस नंबर को खरीदने 12 बोली दाता पहुंच गए. इस नंबर को लेने की होड़ ऐसी लगी कि बोली 6 लाख को भी पार कर गई.

ये भी पढ़ें : गजब का शौक: 71 हजार की एक्टिवा के लिए खरीदा 15 लाख का वीआईपी नंबर

अंत में यह नंबर भाजपा नेता कंवल चौधरी ने 6 लाख 11 हजार रुपये में खरीदा. इतना ही नहीं, इसके अलावा इस सीरीज के कई अन्य नंबर भी महंगे दामों पर बिके हैं. इसी सीरीज के 7777 नंबर को तीन लाख 65 हजार रुपये में मोहनलाल ने खरीदा है. वहीं 1111 नंबर को तीन लाख 99 हजार में महेश हमेता ने खरीदा. 1000 नंबर को 50 हजार रुपये में गुरसेवक सिंह ने तथा 2200 नंबर को 35 हजार में पुनीत ने खरीदा है.

ये भी पढ़ें : ई-ऑक्शन से मिलेगा दो-पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन

इसके अलावा 4444 नंबर एक लाख 80 हजार रुपये में जिंदल बासमती ने अपने नाम किया. 8888 नंबर के लिए बोली 1 लाख 60 हजार तक पहुंची, जिसे मीना ग्रोवर ने खरीदा. फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई थी. इस दौरान वाहन पंजीकरण क्लर्क अजमेर सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे. एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि पारदर्शिता के साथ नंबरों की बोली की प्रक्रिया पूरी कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.