फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद के गांव लहरिया में गाय के बछड़े की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके बाद आज ग्रामीण फतेहाबाद भुना थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही राजेंद्र नामक व्यक्ति के द्वारा बछड़े की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. ग्रामीणों द्वारा एक सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा गया. सीसीटीवी में एक व्यक्ति बछड़े पर लाठी से हमला करते हुए नजर आ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है, कि अगर पुलिस के द्वारा इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो इस मामले को लेकर वह उच्च अधिकारियों तक जाएगें. ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि जिस बछड़े की पीट-पीट कर हत्या की गई है. उस बछड़े ने राजेंद्र के पशु बाड़े में जाकर चारा खाया था. इसी बात से गुस्साए राजेंद्र ने बछड़े की पिटाई की. हालांकि ग्रामीणों का यह आरोप है और पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में गाय की हत्या: गेहूं के खेत में घुसी तो बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि प्रदेश के अंदर गायों को मारने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एक और मामला सोनीपत से सामने आया था. दरअसल, सोनीपत गांव उलदेपुर ठरू में भी गाय की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक गाय गेहूं के खेत में चली गई थी जिसके बाद अजय नाम के शख्स ने उस गाय को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था. जब गाय अधमरी हो गई थी तो आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर गाय को जान से मार दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने गाय का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया था. गाय के गले में कटने के भी निशान पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में होली पर हुड़दंग, कई जगहों पर जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो