फतेहाबाद: जिले के नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों के पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते नगर के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. जिसके विरोध में नगर परिषद पर ताला जड़कर पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. 24 घंटे बाद भी प्रशासन नहीं जागा. पार्षद अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे हैं.
पार्षदों ने धरने के दौरान अधिकारियों का पुतला भी फूंका. पार्षदों का आरोप है कि कल भी उनके द्वारा अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर नगर परिषद में ताले लगाए गए थे. लेकिन मामले को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया.
पार्षदों ने जिला उपायुक्त से भी अपनी नाराजगी जाहिर की. पार्षदों का कहना है कि इस मामले ने जिला उपायुक्त के द्वारा कड़ा संज्ञान लिया जाना चाहिए था. मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद वजीर जाखड़ ने बताया कि नगर परिषद के एक्सईन ठेकेदारों से ठेका पास करने की एवज में 5% एडवांस में कमीशन की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: अब फ्री में हो सकेगा पशुओं का बीमा, कृषि मंत्री ने लॉन्च की 'हर पशु का ध्यान' एप
उनका कहना है कि यही कारण है कि पिछले 6 महीने से फतेहाबाद के वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. पार्षदों का कहना है कि जब तक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.