फतेहाबाद: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद हरियाणा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. फतेहाबाद में पूर्व सीपीएस और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रहलाद सिंह गिला खेड़ा ने अपने समर्थकों के साथ लड्डू बांटकर जश्न मनाया. पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का असर अन्य राज्यों के चुनावों में भी देखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. बीजेपी के द्वारा केवल धर्म के नाम पर लोगों को बांटा गया और इस बात की समझ आम लोगों को आने लगी है. कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के नाम पर मुहर लगाई है. प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि हरियाणा में भी एकतरफा कांग्रेस का माहौल है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस एकतरफा जीत हासिल करने जा रही है.
वहीं, जिला नूंह में भी कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाया. नूंह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के चुनावी नतीजों की स्थिति स्पष्ट होते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया. विधायक आफताब अहमद के नूंह आवास पर उनके छोटे भाई पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर तथा ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए जश्न मनाया.
पानीपत में भी कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाया. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की खुशी में पानीपत में जश्न का माहौल दिखाई दिया. कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बजरंगबली के पोस्टर के साथ शहर भर में जुलूस निकाला. ढोल नगाड़े बजाकर लड्डू बांटे. कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बजरंगबली का पोस्टर हाथों में लेकर ढोल नगाड़ों के साथ शहर भर में जुलूस निकाला. जीत की खुशी में घर-घर जाकर कांग्रेसियों ने लड्डू भी बांटे.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result : कर्नाटक जीत के हीरो बने राहुल गांधी, सॉन्ग 'I'm unstoppable' में दिखा नेता का स्वैग
इस दौरान कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने वालों को बजरंगबली ने ही भगा दिया. उन्होंने कहा कि बजरंगबली पर किसी एक का अधिकार नहीं है. ये कर्नाटक की जनता ने दिखा दिया और इसलिए आज बजरंगबली का पोस्टर हाथों में लेकर हम यह दिखा रहे हैं, कि बजरंगबली पर सिर्फ बीजेपी के नहीं है. वो सभी के हैं. हम भी बजरंगबली का दिल से पूजा करते हैं.