ETV Bharat / state

धान बुआई पर सियासत तेज, सुरजेवाला बोले- जब तक काला कानून वापस नहीं लेंगे हम चैन से नहीं बैठेंगे - मेरा पानी मेरी विरासत योजना

धान की बुवाई मामले पर प्रदेश की सियासत गर्म है. फतेहाबाद में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने धरना दिया.

congress protest in fatehabad against ban on paddy crop
सैलजा और सुरजेवाला का धरना
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:41 PM IST

Updated : May 27, 2020, 8:59 PM IST

फतेहाबाद: रतिया में धान की बुवाई पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को लघु सचिवालय में 1 घंटे का सांकेतिक धरना दिया. इस धरने की अगुवाई कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने की. कांग्रेस नेताओं ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

सैलजा और सुरजेवाला का धरना, क्लिक कर देखें वीडियो

कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार किसान विरोधी फैसले ले रही है. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का काला कानून सरकार को वापस लेना ही होगा. जब तक हरियाणा सरकार के द्वारा ये फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस के धरने में फतेहाबाद की तीनों विधानसभाओं के पूर्व कांग्रेसी विधायक नजर नहीं आए, जो की चर्चा का विषय बना रहा.

वहीं, धरने में कांग्रेसी नेताओं के बार-बार आग्रह के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन नहीं रखा. कई कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने में बिना मास्क के नजर आए.

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने फतेहाबाद जिले के रतिया खंड में धान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना बनाई है. सरकार के मुताबिक पंचायती जमीन जो ठेके पर दी जाती है अगर वहां 35 मीटर तक पानी की गहराई है तो वहां भी धान की खेती नहीं होगी. सरकार ने ऐसे 5 ब्लॉक को चिह्नित किया है. इनमें पिहोवा, जाखल, पटौदी, थानेसर और फतेहाबाद हैं.

ये भी पढ़ें- बोले भूपेन्द्र हुड्डा, एक जून तक धान पर पाबंदी का फैसला वापस नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

फतेहाबाद: रतिया में धान की बुवाई पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को लघु सचिवालय में 1 घंटे का सांकेतिक धरना दिया. इस धरने की अगुवाई कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने की. कांग्रेस नेताओं ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

सैलजा और सुरजेवाला का धरना, क्लिक कर देखें वीडियो

कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार किसान विरोधी फैसले ले रही है. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का काला कानून सरकार को वापस लेना ही होगा. जब तक हरियाणा सरकार के द्वारा ये फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस के धरने में फतेहाबाद की तीनों विधानसभाओं के पूर्व कांग्रेसी विधायक नजर नहीं आए, जो की चर्चा का विषय बना रहा.

वहीं, धरने में कांग्रेसी नेताओं के बार-बार आग्रह के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन नहीं रखा. कई कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने में बिना मास्क के नजर आए.

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने फतेहाबाद जिले के रतिया खंड में धान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना बनाई है. सरकार के मुताबिक पंचायती जमीन जो ठेके पर दी जाती है अगर वहां 35 मीटर तक पानी की गहराई है तो वहां भी धान की खेती नहीं होगी. सरकार ने ऐसे 5 ब्लॉक को चिह्नित किया है. इनमें पिहोवा, जाखल, पटौदी, थानेसर और फतेहाबाद हैं.

ये भी पढ़ें- बोले भूपेन्द्र हुड्डा, एक जून तक धान पर पाबंदी का फैसला वापस नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

Last Updated : May 27, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.