फतेहाबाद: बीती 20 जुलाई को धर्मशाला रोड पर पानी के गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी. उसी मामले में सामाजिक संस्थाओं के लोग और नगर परिषद के पार्षद एकत्रित होकर थाना पहुंचे. इन दौरान एक वकील के माध्यम से शहर थाना में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति शिकायत दर्ज की गई.
लोगों का कहना था कि युवक की पानी के गड्ढे में गिर कर जान गई है और गड्ढा जन स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार के द्वारा खोदा गया था. इस मामले में जिस भी अधिकारी और कर्मचारी का दोष है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. इस दौरान मृतक के परिजन भी थाना में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ
इस मामले में वकील मनोहर लाल ने बताया कि आज शहर थाना में शिकायत दी गई है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं शिकायत के बाद फतेहाबाद के थाना प्रभारी यादविंदर सिंह के द्वारा मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया.