फतेहाबाद: गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे को लेकर टोहाना प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिसके चलते प्रशासन ने शहर के मुख्य रोड पर सडकों में गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है. प्रशासन के लोक निर्माण विभाग की ओर से चंडीगढ़ रोड पर कैंची चौक पर गड्ढे भर दिए हैं.
वहीं नगर परिषद ने कैंची चौक स्थित शहीद भगत सिंह चौक की टूटी टाइलों को बदलना शुरू कर दिया है. शहर की शोभा में चार चांद लग गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरूवार को सांय चार बजे हेलिकॉप्टर से अतिरिक्त अनाज मंडी में आएंगे. वहां से सीएम मनोहर लाल कैंची चौक स्थित बाला जी मंदिर में माथा टेकने के बाद खुली जीप में कैंची चौक से रोड शो करेंगे.