फतेहाबाद: नई अनाज मंडी में भगवान भागीरथ जयंती का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. सीएम के अलावा राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.
बीजेपी का दावा है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. पार्टी जिलाध्यक्ष वेद फूल ने कहा कि सरकार महापुरुषों की जयंती मनाने का काम कर रही है. भगवान भागीरथ जयंती को लेकर भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह फतेहाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.