ETV Bharat / state

फतेहाबाद में लेबोरेट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, लैब संचालकों ने एकजुट होकर की नारेबाजी

हरियाणा के फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने लैब में छापेमारी (CM Flying Raid on Laboratory in Fatehabad) की. इस दौरान शहरभर के लैब संचालक मौके पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.

CM Flying Raid on Laboratory in Fatehabad
फतेहाबाद में लेबोरेट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 11:03 PM IST

फतेहाबाद में लेबोरेट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड

फतेहाबाद: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है. आये दिन हरियाणा के कई जिलों सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहाबाद में लेबोरेट्री में भी सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की. इस दौरान लैब संचालकों ने एकजुट होकर सीएम फ्लाइंग की टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परेशान करने के आरोप लगाए.

दरअसल, फतेहाबाद में मंगलवार देर शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीघड़ रोड स्थित एक लैब पर रेड की. इस दौरान सरकार के नियमानुसार MBBS डॉक्टर, माइक्रो बायोलॉजिस्ट या MD बायो केमिस्ट्री ना मिलने पर जांच कार्रवाई जारी थी. वहीं, इस रेड के खिलाफ शहर भर के कई लैब संचालक मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रोष जताया. लैब संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. लैब संचालकों का कहना है कि सरकार कहती है कि हर लैब पर एमबीबीएस डिग्री डॉक्टर होना चाहिए, जबकि अधिकतर लैब पर लैब टेक्नीशियन ही होते हैं. फिर चाहे वह सिविल हॉस्पिटल हो या निजी लैब.

ये भी पढ़ें: यमुना नदी प्रदूषण मामला: दिल्ली के उपराज्यपाल ने हरियाणा के CM मनोहर लाल को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि एक लैब टेक्नीशियन ही लैब का काम देख सकता है. एमबीबीएस डॉक्टर को स्लाइड देखनी तक नहीं आती. फिर भी ऐसे निर्णय उन पर थोपे जा रहे हैं. जो वह सहन नहीं करेंगे और कल जिले भर के लैब संचालकों को इकट्ठा करेंगे. इस दौरान मंगलवार देर शाम सीएम फ्लाइंग टीम निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ASI साधु राम व मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र सिंह की टीम लैब पर पहुंची थी. शाम साढ़े 7 बजे तक कार्रवाई जारी थी. लैब पर रेड की सूचना मिलते ही शहर भर के लैब टेक्नीशियन इकट्ठा होना शुरू हो गए. उन्होंने इस रेड कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का बॉयकाट करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: देश के 112 जिलों की सूची में नूंह ने डेल्टा रैंकिंग में हासिल किया प्रथम स्थान

फतेहाबाद में लेबोरेट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड

फतेहाबाद: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है. आये दिन हरियाणा के कई जिलों सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहाबाद में लेबोरेट्री में भी सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की. इस दौरान लैब संचालकों ने एकजुट होकर सीएम फ्लाइंग की टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परेशान करने के आरोप लगाए.

दरअसल, फतेहाबाद में मंगलवार देर शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीघड़ रोड स्थित एक लैब पर रेड की. इस दौरान सरकार के नियमानुसार MBBS डॉक्टर, माइक्रो बायोलॉजिस्ट या MD बायो केमिस्ट्री ना मिलने पर जांच कार्रवाई जारी थी. वहीं, इस रेड के खिलाफ शहर भर के कई लैब संचालक मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रोष जताया. लैब संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. लैब संचालकों का कहना है कि सरकार कहती है कि हर लैब पर एमबीबीएस डिग्री डॉक्टर होना चाहिए, जबकि अधिकतर लैब पर लैब टेक्नीशियन ही होते हैं. फिर चाहे वह सिविल हॉस्पिटल हो या निजी लैब.

ये भी पढ़ें: यमुना नदी प्रदूषण मामला: दिल्ली के उपराज्यपाल ने हरियाणा के CM मनोहर लाल को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि एक लैब टेक्नीशियन ही लैब का काम देख सकता है. एमबीबीएस डॉक्टर को स्लाइड देखनी तक नहीं आती. फिर भी ऐसे निर्णय उन पर थोपे जा रहे हैं. जो वह सहन नहीं करेंगे और कल जिले भर के लैब संचालकों को इकट्ठा करेंगे. इस दौरान मंगलवार देर शाम सीएम फ्लाइंग टीम निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ASI साधु राम व मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र सिंह की टीम लैब पर पहुंची थी. शाम साढ़े 7 बजे तक कार्रवाई जारी थी. लैब पर रेड की सूचना मिलते ही शहर भर के लैब टेक्नीशियन इकट्ठा होना शुरू हो गए. उन्होंने इस रेड कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का बॉयकाट करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: देश के 112 जिलों की सूची में नूंह ने डेल्टा रैंकिंग में हासिल किया प्रथम स्थान

Last Updated : Feb 7, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.