फतेहाबाद: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. फतेहाबाद नगर परिषद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान कार्यालय में एक कर्मचारी गैरहाजिर मिला. वहीं, सीएम फ्लाइंग के पास शिकायत लेकर पहुंचे अधिवक्ता ने भी नगर परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हुए शिकायत दी थी.
फतेहाबाद नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग की टीम करीब 4 से 5 घंटे तक नगर परिषद का रिकॉर्ड चेक किया. अब इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, छापेमार कार्रवाई में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट, खजाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग द्वारा आज नगर परिषद कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई है. जिसमें एक कर्मचारी गैरहाजिर मिला है. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया गया है और उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.
सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना पाकर फतेहाबाद कोर्ट के अधिवक्ता विनय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. मीडिया से रूबरू होते हुए विनय शर्मा ने कहा कि फतेहाबाद के विभिन्न पार्कों में जो ग्रेनाइट पत्थर लगाए गए हैं, उसमें भी भारी स्तर पर धांधली की गई है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के गली निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर वह गृह मंत्री को भी शिकायत भेज चुके हैं. फिलहाल सीएम फ्लाइंग की टीम आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में अवैध खनन पर सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई, 5 डंपर और जेसीबी मशीन जब्त