फतेहाबाद: जिले में नगर परिषद कर्मचारियों ने सोमवार को एक दिन की हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग पिछले 7 दिनों से आधा दिन का काम खत्म करने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हम लोगों की मांगों को लेकर परिषद प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. जिसके चलते हम लोगों ने आज पूरे दिन की हड़ताल कर नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि सफाई के लिए रिक्शा व अन्य औजार परिषद द्वारा मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं. जिसके कारण हम लोगों को सफाई करने में दिक्कत आती है. उन्होंने बताया कि हमलोग लगातार नगर परिषद से औजारों की मांग कर रहे हैं लेकिन परिषद में बैठे अधिकारी हमारी नहीं सुन रहे हैं.
जिला स्तर का आंदोलन करने की दी चेतावनी
सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद को चेतावनी दी है कि अगर परिषद हमारी मांगों को पूरी नहीं करता है तो हम जिला स्तर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में कूड़े के ढेर लगे दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, लगातार लुढ़क रहा पारा