ETV Bharat / state

टोहाना में सीटू ने श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ दिया धरना - सीटू श्रम कानून बदलाव विरोध प्रदर्शन फतेहाबाद

फतेहाबाद के टोहाना में सीटू ने श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सीटू पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा.

citu protest against changes in labor laws  in tohana
टोहाना में सीटू ने श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ दिया धरना
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:28 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के पुराना एसडीएम ऑफिस कार्यालय परिसर में सीटू के तहत आने वाले कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भी भेजा.

ज्ञापन के माध्यम से सीटू कर्मचारियों ने कहा कि पिछले काफी समय से देश में लगातार श्रम कानूनों को बदला जा रहा है. जहां पहले 8 घंटे काम का अधिकार था. वहीं इसको तोड़कर 12 घंटे पर ले जाया जा रहा है. जिसकी वजह से आम मजदूर बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में देश भर के जन संगठन लामबंद हो रहे हैं. इसे सहन नहीं किया जाएगा.

टोहाना में सीटू ने श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ दिया धरना

आशा वर्कर यूनियन जिला प्रधान शीला शकरपुरा ने कहा कि सरकार को चेतावनी के लिए प्रदेश स्तर पर इस तरह के धरने प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो देश भर में जन संगठन बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.

बता दें कि, श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में पूरे हरियाणा में कर्मचारी और मजदूर संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठनों का आरोप है कि सरकार इन कानूनों में बदलाव कर पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने और मजदूरों का शोषण करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में यूथ कांग्रेस ने कृषि अध्यादेशों के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली

फतेहाबाद: टोहाना के पुराना एसडीएम ऑफिस कार्यालय परिसर में सीटू के तहत आने वाले कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भी भेजा.

ज्ञापन के माध्यम से सीटू कर्मचारियों ने कहा कि पिछले काफी समय से देश में लगातार श्रम कानूनों को बदला जा रहा है. जहां पहले 8 घंटे काम का अधिकार था. वहीं इसको तोड़कर 12 घंटे पर ले जाया जा रहा है. जिसकी वजह से आम मजदूर बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में देश भर के जन संगठन लामबंद हो रहे हैं. इसे सहन नहीं किया जाएगा.

टोहाना में सीटू ने श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ दिया धरना

आशा वर्कर यूनियन जिला प्रधान शीला शकरपुरा ने कहा कि सरकार को चेतावनी के लिए प्रदेश स्तर पर इस तरह के धरने प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो देश भर में जन संगठन बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.

बता दें कि, श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में पूरे हरियाणा में कर्मचारी और मजदूर संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठनों का आरोप है कि सरकार इन कानूनों में बदलाव कर पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने और मजदूरों का शोषण करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में यूथ कांग्रेस ने कृषि अध्यादेशों के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.