ETV Bharat / state

टोहाना: रामलीला के मंचन के दौरान लगी आग, एक बच्चा झुलसा - जाखल मंडी की रामलीला में आग

टोहाना की जाखल मंडी में रामलीला मंचन के दौरान आग लगने से एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. बच्चे का इलाज हिसार के अस्पताल में करवाया जा रहा है.

fire in Ramlila at jakhal mandi
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 10:52 AM IST

फतेहाबाद: जाखल की रेलवे कॉलोनी में हो रही रामलीला मंचन के दौरान आग लगने से एक बच्चा के बुरी तरह से झुलस गया. जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां बच्चे ही हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

बच्चा देख रहा था रामलीला

जानकारी के अनुसार जाखल मंडी की धान बस्ती निवासी 12 साल का अनुज अपने पिता कृष्ण के साथ रामलीला के स्टेज पर खड़ा हुआ था. जहां उसका पिता ढोलकी बजाता था. बताया जाता है कि इसी दौरान सीता हरण का दृश्य किया जाना था.

रामलीला के मंचन के दौरान लगी आग, देखें वीडियो

सीता हरण दृश्य के दौरान लगी आग

सीता हरण पर किए जा रहे मंचन के दौरान लक्ष्मण ने लक्ष्मण रेखा खींचने का दृश्य दिखाया. इस दृश्य को आकर्षक बनाने के लिए मंच पर डीजल से एक लकीर खींच कर उस पर आग जलते हुए दिखाए जाने का प्रयास किया.

आग मंच के पर्दों पर लगी

जैसे ही लक्ष्मण रेखा जलने लगी तो जिस बोतल में डीजल रखा हुआ था उसने आग पकड़ ली. जिस पर यह दृश्य करते समय लक्ष्मण बने युवक ने बोतल को एक तरफ फेंक दिया. बोतल में लगी आग मंच पर लगे पर्दे तक पहुंच गई और पर्दे ने आग पकड़ ली. जिससे वहां खड़े अनुज उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तुरंत हिसार के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

तहसीलदार ने झाड़ा पल्ला

नायब तहसीलदार ने बताया कि रामलीला को लेकर परमिशन एसडीएम देते है, इस बारे में मुझसे कोई परमिशन नहीं ली गई है तथा मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन

फतेहाबाद: जाखल की रेलवे कॉलोनी में हो रही रामलीला मंचन के दौरान आग लगने से एक बच्चा के बुरी तरह से झुलस गया. जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां बच्चे ही हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

बच्चा देख रहा था रामलीला

जानकारी के अनुसार जाखल मंडी की धान बस्ती निवासी 12 साल का अनुज अपने पिता कृष्ण के साथ रामलीला के स्टेज पर खड़ा हुआ था. जहां उसका पिता ढोलकी बजाता था. बताया जाता है कि इसी दौरान सीता हरण का दृश्य किया जाना था.

रामलीला के मंचन के दौरान लगी आग, देखें वीडियो

सीता हरण दृश्य के दौरान लगी आग

सीता हरण पर किए जा रहे मंचन के दौरान लक्ष्मण ने लक्ष्मण रेखा खींचने का दृश्य दिखाया. इस दृश्य को आकर्षक बनाने के लिए मंच पर डीजल से एक लकीर खींच कर उस पर आग जलते हुए दिखाए जाने का प्रयास किया.

आग मंच के पर्दों पर लगी

जैसे ही लक्ष्मण रेखा जलने लगी तो जिस बोतल में डीजल रखा हुआ था उसने आग पकड़ ली. जिस पर यह दृश्य करते समय लक्ष्मण बने युवक ने बोतल को एक तरफ फेंक दिया. बोतल में लगी आग मंच पर लगे पर्दे तक पहुंच गई और पर्दे ने आग पकड़ ली. जिससे वहां खड़े अनुज उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तुरंत हिसार के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

तहसीलदार ने झाड़ा पल्ला

नायब तहसीलदार ने बताया कि रामलीला को लेकर परमिशन एसडीएम देते है, इस बारे में मुझसे कोई परमिशन नहीं ली गई है तथा मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन

Intro:- टोहाना- जाखल मंडी में रामलीला के दौरान एक बच्चा झुलसा,
रामलीला कमेटी के आयोजकों ने तुरंत स्थिति को संभाला, झुलसें बच्चे को किया हिसार में दाखिल Body:जाखल की रेलवे कॉलोनी में हो रही रामलीला के अंदर आग लगने से एक बच्चे के बुरी तरह से झुलसने का मामला सामने आया है। जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां बच्चे ही हालत को गंभीर देखते हुए हायर सैंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जाखल मंडी की धान के बस्ती निवासी 12 साल का अनुज अपने पिता कृष्ण के साथ रामलीला के स्टेज पर खड़ा हुआ था जहां उसका पिता ढोलकी बजाता था बताया जाता है कि इसी दौरान रामलीला में सीता हरण होना था सीता हरण के लिए लक्ष्मण जैसे ही लक्ष्मण रेखा खींचने लगा तो डीजल डालकर एक आग लगाकर उस सीन को शानदार बनाने का प्रयास किया गया लेकिन जैसे ही लक्ष्मण बने युवक ने डीजल डालकर आग लगाई तो मंच पर आग लग गई यह आगे तुरंत धड़कते हुए पदों तक पहुंच गई ऐसे ही आग को वहां पर खड़े अन्य लोगों ने देखा तो उसे तुरंत बजाना शुरू कर दिया लेकिन इसी के दौरान वहां खड़े बालक अनुज को आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तुरंत हिसार में दाखिल कराया गया है
बाईट-नायब तहसीलदार ने बताया कि रामलीला को लेकर परमिशन एसडीएम देते है, इस बारे मेंं मुझसे कोई परमिशन नही ली गई है तथा मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।Conclusion:bite1-नायब तहसीलदार
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.