फतेहाबाद: जाखल की रेलवे कॉलोनी में हो रही रामलीला मंचन के दौरान आग लगने से एक बच्चा के बुरी तरह से झुलस गया. जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां बच्चे ही हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बच्चा देख रहा था रामलीला
जानकारी के अनुसार जाखल मंडी की धान बस्ती निवासी 12 साल का अनुज अपने पिता कृष्ण के साथ रामलीला के स्टेज पर खड़ा हुआ था. जहां उसका पिता ढोलकी बजाता था. बताया जाता है कि इसी दौरान सीता हरण का दृश्य किया जाना था.
सीता हरण दृश्य के दौरान लगी आग
सीता हरण पर किए जा रहे मंचन के दौरान लक्ष्मण ने लक्ष्मण रेखा खींचने का दृश्य दिखाया. इस दृश्य को आकर्षक बनाने के लिए मंच पर डीजल से एक लकीर खींच कर उस पर आग जलते हुए दिखाए जाने का प्रयास किया.
आग मंच के पर्दों पर लगी
जैसे ही लक्ष्मण रेखा जलने लगी तो जिस बोतल में डीजल रखा हुआ था उसने आग पकड़ ली. जिस पर यह दृश्य करते समय लक्ष्मण बने युवक ने बोतल को एक तरफ फेंक दिया. बोतल में लगी आग मंच पर लगे पर्दे तक पहुंच गई और पर्दे ने आग पकड़ ली. जिससे वहां खड़े अनुज उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तुरंत हिसार के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
तहसीलदार ने झाड़ा पल्ला
नायब तहसीलदार ने बताया कि रामलीला को लेकर परमिशन एसडीएम देते है, इस बारे में मुझसे कोई परमिशन नहीं ली गई है तथा मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन