फतेहाबाद: जिले के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जच्चा-बच्चा के परिजनों ने इसको लेकर अस्पताल में देर रात हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें: पानीपत में गर्भपात की दवाइयों की होम डिलीवरी करने वाला शख्स गिरफ्तार
फतेहाबाद की हंस कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी सपना की डिलीवरी होनी थी और वो उसे 9 अप्रैल के दिन के समय अस्पताल में लेकर आया. अस्पताल प्रबंधन ने महिला का चेकअप करने के बाद कहा कि डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी, लेकिन शाम 6:00 बजे उसे बताया गया कि उसके बच्चे की धड़कन नहीं है.
जिसके बाद उन्होंने दोबारा अल्ट्रासाउंड करवाया, तो अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बच्चा गर्भ में ही मृत हो चुका है. परिजनों का आरोप है कि जच्चा के गर्भ में मृत बच्चे को निकालने को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. इसके बाद परिजनों के द्वारा मीडिया को मामले की जानकारी दी गई और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जच्चा के गर्भ में पल रहे बच्चे को निकालने की कोशिश शुरू हुई.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिला और बच्चे की मौत
परिजनों के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल शनिवार की सुबह तक जच्चा के गर्भ से मृत बच्चे को निकाल दिया गया है.