ETV Bharat / state

फतेहाबाद में लुटेरी दुल्हन पर केस दर्ज, गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर ह​रकत में आई पुलिस - भूना थाना पुलिस फतेहाबाद

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर फतेहाबाद में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना के 8 महीने बाद पुलिस ने आरोपी युवती, उसकी मां, दोनों बिचौलियों और विजय, लवप्रीत व प्रीत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Fatehabad latest news bride Looted in Fatehabad Bhuna police station Fatehabad
फतेहाबाद में लूटेरी दुल्हन पर केस दर्ज
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:19 PM IST

फतेहाबाद: जिले के सनियाना गांव में पंजाब की एक युवती द्वारा धोखे से शादी कर घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति द्वारा पुलिस से कई बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज नहीं किया. आखिरकार पीड़ित व्यक्ति ने गृह मंत्री को इसकी शिकायत की, जिस पर भूना थाना पुलिस फतेहाबाद ने वारदात के 8 महीने बाद केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार भूना के गांव सनियाना निवासी मुकेश की शादी पिछले वर्ष जुलाई में पंजाब की एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद युवती जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गई. मुकेश ने इस संबंध में पिछले वर्ष सितंबर में पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत के तीन दिन बाद टोहाना थाना पुलिस फतेहाबाद में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया. मुकेश का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई की बजाए, उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया.

पढ़ें: गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड: कार सवार ने बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

इस पर उसने डीएसपी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर मुकेश ने 8 दिसंबर को गृह मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत भेजी थी. इसके बाद मुकेश ने 17 जनवरी को उनके जनता दरबार में पेश होकर एक बार फिर शिकायत दी. आखिरकार गृह​ मंत्री के आदेश पर अब 8 महीने बाद मंत्री विज के निर्देश पर उसकी फरार पत्नी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें: रोहतक पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामला: 2 पुलिस कर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा

पुलिस ने फतेहाबाद में लूटेरी दुल्हन पर केस दर्ज करने के साथ ही उसकी मां, 2 बिचौलियों सहित 7 लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके बाद मुकेश महिला के मायके गए, लेकिन वहां युवती व उसके माता-पिता नहीं मिले. वहां आरोपी युवती का भाई और मामा मिले, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

फतेहाबाद: जिले के सनियाना गांव में पंजाब की एक युवती द्वारा धोखे से शादी कर घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति द्वारा पुलिस से कई बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज नहीं किया. आखिरकार पीड़ित व्यक्ति ने गृह मंत्री को इसकी शिकायत की, जिस पर भूना थाना पुलिस फतेहाबाद ने वारदात के 8 महीने बाद केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार भूना के गांव सनियाना निवासी मुकेश की शादी पिछले वर्ष जुलाई में पंजाब की एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद युवती जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गई. मुकेश ने इस संबंध में पिछले वर्ष सितंबर में पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत के तीन दिन बाद टोहाना थाना पुलिस फतेहाबाद में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया. मुकेश का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई की बजाए, उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया.

पढ़ें: गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड: कार सवार ने बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

इस पर उसने डीएसपी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर मुकेश ने 8 दिसंबर को गृह मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत भेजी थी. इसके बाद मुकेश ने 17 जनवरी को उनके जनता दरबार में पेश होकर एक बार फिर शिकायत दी. आखिरकार गृह​ मंत्री के आदेश पर अब 8 महीने बाद मंत्री विज के निर्देश पर उसकी फरार पत्नी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें: रोहतक पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामला: 2 पुलिस कर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा

पुलिस ने फतेहाबाद में लूटेरी दुल्हन पर केस दर्ज करने के साथ ही उसकी मां, 2 बिचौलियों सहित 7 लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके बाद मुकेश महिला के मायके गए, लेकिन वहां युवती व उसके माता-पिता नहीं मिले. वहां आरोपी युवती का भाई और मामा मिले, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.