फतेहाबाद: शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी का सामने आया है जहां दो शातिर चोर एक आढ़ती की दुकान के बाहर खड़ी टाटा सफारी गाड़ी को चोरी कर रफूचक्कर हो गए.
चोरी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दो चोर एक कार में आते है. कैमरे में आए दोनो चोरो ने मुंह पर ढाक रखा है तथा एक हथियार की मदद से गाड़ी का अगला शीशा उतार देते है जिसके बाद गाड़ी चोरी कर ले जाते है. मामले की सूचना पाकर आई पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.